दीपिका पादुकोण ने 2017 में विन डीजल के साथ फिल्म XXX: Return of Xander Cage से हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में दीपिका की बोल्डनेस और लुक्स की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि, इस फिल्म के चलते दीपिका कुछ विवादों में भी फंसी थी। दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म XXX एक एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म के बाद दीपिका ने को-एक्टर Vin Diesel के साथ शादी करने और घर बसाने से जुड़ा एक स्टेटमेंट दिया था, जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बॉलीवुड की मस्तानी, दीपिका ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया था।
XXX के बाद Vin Diesel को लेकर दीपिका ने दिया था यह स्टेटमेंट
दीपिका ने फिल्म XXX (XXX को क्यों समझा जाता है गलत?) की रिलीज के बाद 2017 में एक इंटरव्यू दिया था। यह इंटरव्यू उस वक्त दोबारा सुर्खियों में आया था जब दीपिका, रणवीर संग 'कॉफी विद करण' में नजर आई थीं। यह इंटरव्यू Ellen DeGeneres Show का है। दीपिका इस शो पर गेस्ट बनकर पहुंची थीं और यहां होस्ट ने दीपिका को उनकी और विन की एक कोजी फोटो दिखाकर पूछा था कि क्या उनके बीच कुछ चल रहा है? इसके जवाब में दीपिका ने कहा था 'बिना आग के धुआं नहीं होता है। लेकिन यह सब मेरे दिमाग में है...मैं दिमाग में सोचती हूं कि मैं और विन साथ हैं...हम साथ में रहते हैं...हमारी शानदार केमिस्ट्री है और अमेजिंग बेबीज हैं...लेकिन यह सब मेरे दिमाग में है।'
XXX के बाद इस इंटरव्यू के लिए क्यों ट्रोल हुई दीपिका?
View this post on Instagram
बता दें कि दीपिका पादुकोण को इस इंटरव्यू के लिए उस वक्त को कुछ खास फजीहक नहीं झेलनी पड़ी थी लेकिन जब दीपिका इस साल नवंबर में 'कॉफी विद करण' में आईं और यहां उन्होंने बताया कि वह और रणवीर 2015 में सीक्रेटली सगाई कर चुके थे। उसके बाद यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग दीपिका को ये कहकर ट्रोल करने लगे कि आखिर रणवीर से सगाई के 2 साल बाद दीपिका ऐसा स्टेटमेंट कैसे दे सकती हैं? वैसे यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। इससे पहले भी वह कई बातों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। हालांकि, वह हमेशा ट्रोलर्स को नकारते हुए आगे बढ़ती रही हैं।
यह भी पढ़ें-XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों