herzindagi
xxx deepika padukone movie

XXX Movie के बाद को-एक्टर Vin Diesel के साथ घर बसाना चाहती थीं दीपिका, कहा था बिना आग के धुआं....

दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म XXX काफी सुर्खियों में रही थी। इस फिल्म के बाद दीपिका ने को-एक्टर Vin Diesel के साथ शादी करने और घर बसाने से जुड़ा एक स्टेटमेंट दिया था, जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-21, 19:50 IST

दीपिका पादुकोण ने 2017 में विन डीजल के साथ फिल्म XXX: Return of Xander Cage से हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में दीपिका की बोल्डनेस और लुक्स की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि, इस फिल्म के चलते दीपिका कुछ विवादों में भी फंसी थी। दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म XXX एक एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म के बाद दीपिका ने को-एक्टर Vin Diesel के साथ शादी करने और घर बसाने से जुड़ा एक स्टेटमेंट दिया था, जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बॉलीवुड की मस्तानी, दीपिका ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया था। 

XXX के बाद Vin Diesel को लेकर दीपिका ने दिया था यह स्टेटमेंट

XXX deepika and vin

दीपिका ने फिल्म XXX (XXX को क्यों समझा जाता है गलत?) की रिलीज के बाद 2017 में एक इंटरव्यू दिया था। यह इंटरव्यू उस वक्त दोबारा सुर्खियों में आया था जब दीपिका, रणवीर संग 'कॉफी विद करण' में नजर आई थीं। यह इंटरव्यू Ellen DeGeneres Show का है। दीपिका इस शो पर गेस्ट बनकर पहुंची थीं और यहां होस्ट ने दीपिका को उनकी और विन की एक कोजी फोटो दिखाकर पूछा था कि क्या उनके बीच कुछ चल रहा है? इसके जवाब में दीपिका ने कहा था 'बिना आग के धुआं नहीं होता है। लेकिन यह सब मेरे दिमाग में है...मैं दिमाग में सोचती हूं कि मैं और विन साथ हैं...हम साथ में रहते हैं...हमारी शानदार केमिस्ट्री है और अमेजिंग बेबीज हैं...लेकिन यह सब मेरे दिमाग में है।'

यह भी पढ़ें-  XXX सहित एक्शन से भरपूर हैं ये हॉलीवुड सीरीज, लेट नाइट बिंज वॉच के लिए हैं बेस्ट

XXX के बाद इस इंटरव्यू के लिए क्यों ट्रोल हुई दीपिका?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

बता दें कि दीपिका पादुकोण को इस इंटरव्यू के लिए उस वक्त को कुछ खास फजीहक नहीं झेलनी पड़ी थी लेकिन जब दीपिका इस साल नवंबर में 'कॉफी विद करण' में आईं और यहां उन्होंने बताया कि वह और रणवीर 2015 में सीक्रेटली सगाई कर चुके थे। उसके बाद यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग दीपिका को ये कहकर ट्रोल करने लगे कि आखिर रणवीर से सगाई के 2 साल बाद दीपिका ऐसा स्टेटमेंट कैसे दे सकती हैं? वैसे यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। इससे पहले भी वह कई बातों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। हालांकि, वह हमेशा ट्रोलर्स को नकारते हुए आगे बढ़ती रही हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।