बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। दीपिका की डिलीवरी डेट इसी महीने बताई जा रही है। कपल ने जनवरी में गुड न्यूज शेयर की थी और बताया था सितंबर में दोनों मम्मी-पापा बनेंगे। दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी में जिस भी फिल्मी इवेंट में स्पॉट हुईं, उन्होंने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इस बीच, दीपिका की फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। दीवाली पर लेडी सिंघम बनकर भी दीपिका फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं। फिलहाल, दीपिका प्रेग्नेंसी पीरियड को एज्वॉय कर रही हैं और कुछ देर पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीपिका और रणवीर की केमिस्ट्री और खुशी वाकई दिल जीत रही है।
View this post on Instagram
Mom-To-Be दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीपिका बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका और रणवीर बेहद प्यारे लग रहे हैं। ये सारी तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं और इन्हें काफी खूबसूरती से कैप्चर किया गया है। दीपिका ने जैसे ही इन फोटोज को शेयर किया, सेलेब्स और फैंस इन पर प्यार बरसाने लगे। ये फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
दीपिका की डिलीवरी डेट 28 सितंबर बताई जा रही है। हालांकि, कपल ने डिलीवरी डेट का खुलास नहीं किया है। लेकिन, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका की डिलीवरी 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक हॉस्पिटल में होगी। फिलहाल, दीपिका प्रेग्नेंसी पीरियड्स को एज्वॉय कर रही हैं और खबरों की मानें तो वह मार्च 2025 तक मैटरनिटी लीव पर रहेंगी।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर?
View this post on Instagram
कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर नए घर में बेबी का वेलकम करेंगे। दीपिका और रणवीर ने 2 साल पहले, 'मन्नत' के करीब एक बिल्डिंग में घर लिया था। पिछले 2 सालों से इसमें कंस्ट्रक्शन का काम जारी है और अब खबरें आ रही हैं कि कपल नए घर में अपने बेबी का वेलकम कर सकता है। इस घर की कीमत 100 करोड़ के ज्यादा बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी से लेकर बंगले तक, जानिए कितनी है दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ
आपको दीपिका पादुकोण कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।