herzindagi
sridevi old movies

जब प्रोड्यूसर ने श्रीदेवी की हमशक्ल संग बनाई थी ये फिल्में, जानिए कैसा था दर्शकों का रिएक्शन

<p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr"><span class="selectable-text copyable-text">श्रीदेवी अपने जमाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री की लिस्ट में आती थी। कई प्रोड्यूसर तो श्रीदेवी की फीस भी नहीं दे पाते थे। चलिए जानते है दिलचस्प किस्सा।</span> <p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr">&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-08-13, 10:54 IST

श्रीदेवी के जबरदस्त एक्टिंग तो आपने देखा ही होगा। अपनी फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री अब हमारे बीच नहीं है। आज भी दर्शक श्रीदेवी की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। श्रीदेवी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी। यही कारण था कि श्रीदेवी के साथ सभी का काम करने का सपना पूरा नहीं हो पाता था।

श्रीदेवी की हमशक्ल ने किया था डेब्यू

साल 1986 में आई 'दोस्ती दुश्मनी' से एक साउथ एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू किया था। जो देखने में बिलकुल श्रीदेवी जैसी लगती थीं। इस फिल्म को डायरेक्टर टी.रामा राव ने निर्देशित किया था। फिल्म में जितेन्द्र लीड रोल में थे जबकि ऋषि कपूर और रजनीकांत सेकेंड लीड एक्टर थे।

श्रीदेवी की हमशक्ल कौन है?

when the producer made these films with sridevi lookalike

फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी'  को प्रोड्यूसर श्रीदेवी के साथ करना चाहते थे। हालांकि श्रीदेवी की फीस इतना ज्यादा बढ़ गई थी कि डायरेक्टर इतनी फीस श्रीदेवी को नहीं दे पातें। ऐसे में डायरेक्टर ने एक तरीका निकाला। डायरेक्टर ने श्रीदेवी की हमशक्ल भानुप्रिया को लेकर फिल्म बना डाली थी। इस फिल्म से भानुप्रिया की किस्मत चमक गई।(जब जितेंद्र से जुड़ा था श्रीदेवी का नाम)

इसे भी पढ़ें- एक समय पर श्रीदेवी बोनी कपूर को बांधती थीं राखी, जानें कैसे हुआ दोनों को प्यार

भानुप्रिया के लिए काफी खास थी यह फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rocky Jees (@redlinenewz)

फिल्म ’दोस्ती दुश्मनी'  जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो यह सेमी हिट फिल्म बनकर रह गई। हालांकि इस फिल्म के कारण भानुप्रिया की किस्मत खुल गई। इस फिल्म को करने के बाद भानुप्रिया बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस बन गईं। हिंदी के साथ ही वह साउथ के फिल्मों में भी नजर आने लगी। भानु ने अपने समय के हर एक सुपरस्टार संग काम किया था। अभिनेत्री को 150 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका मिला। जैसे की- 'दोस्ती-दुश्मनी' (1986), 'इंसाफ की पुकार' (1987), 'खुदगर्ज़'(1987) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- इस कारण से बार-बार बेहोश होती थीं श्रीदेवी, जानें 'फीमेल बच्चन' के बारे में कुछ फैक्ट्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 


Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।