Upcoming Films Theatre Release This Week: मूवी देखना किसे पसंद नहीं होता है। अधिकतर महिलाएं फिल्म देखने की शौकीन होती हैं। ऐसे में अगर आपको भी मूवीज देखने का बहुत शौक है और आप लेटेस्ट मूवी थिएटर में देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताएंगे, जो 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच थिएटर पर रिलीज होने वाली है।
वॉर 2 (War 2) 14 अगस्त 2025
बता दें कि मूवी लवर्स के लिए आने वाला लॉन्ग वीकेंड शानदार होने वाला है, क्योंकि 14 अगस्त के दिन ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 थिएटर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में आप 15 अगस्त छुट्टी वाले दिन परिवार या दोस्तों के साथ जाकर इस मूवी को देख सकती हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी डब की गई है। अगर आपको एक्शन मूवीज पसंद है, तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हैं।
कुली (Coolie) 14 अगस्त 2025
इसके अलावा आप अपने लॉन्ग वीकेंड को खास बनाने के लिए दोस्तों या फैमिली वालों के साथ कुली मूवी देखने भी जा सकती हैं। यह मूवी थिएटर में 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में लीड रोल साउथ सुपरस्टार रजनीकांत प्ले कर रहे हैं। रजनीकांत की यह मूवी तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। ऐसे में आप इस मूवी को थिएटर में जाकर एन्जॉय कर सकती हैं।
द इंडिया स्टोरी (The India Story) 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के लॉन्ग वीकेंड पर इस बार मनोरंजन का धमाका देखने को मिलेगा। वॉर 2, कुली ही नहीं, बल्कि श्रेयस तलपड़े और काजल अग्रवाल की फिल्म द इंडिया स्टोरी भी इस वीक 15 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। स्वतंत्रता दिवस पर देखने के लिए यह फिल्म एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। यह फिल्म भी देशभक्ति के जज्बे से भरी है, जो देश की गौरव गाथा को दर्शाएगी।
बिहू अटैक (Bihu attack) 15 अगस्त 2025
इस साल 15 अगस्त वाले वीकेंड पर आप थिएटर में रिलीज हो रही इस मूवी को भी देख सकती हैं। हम बात कर रहे हैं, बिहू अटैक फिल्म की। इस फिल्म में इंडियन आर्मी के शौर्य और बलिदान को दिखाया है, जो 15 अगस्त के ख़ास मौके पर देखने के लिए बेस्ट है। इन सभी मूवी को देखकर आप इस साल स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना सकती हैं साथ ही आपका वीकेंड भी मजेदार बनेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों