herzindagi
image

Friday Release: तैयार हो जाइए! इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज, इस बार का वीकेंड बनेगा शानदार

Friday Release: आज हम आपको कुछ ऐसी मूवी और सीरीज के बारे में बताएंगे, जो इस फ्राइडे यानी 8 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है। इन मूवी और सीरीज को आप रक्षाबंधन वाले इस वीकेंड पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ देख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-09, 12:52 IST

अगस्त का महीना शुरू होते ही अगर कोई अच्छी खबर मिल जाएं, तो मजा डबल हो जाता है।  ऐसे में अगर आपको मूवी या वेब सीरीज देखने का बहुत शोक हैं और आप हमेशा इस इंतजार में रहती हैं, कि कब कोई अच्छी मूवी या सीरीज आएं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवी और सीरीज के बारे में बताएंगे, जो इस फ्राइडे यानी 8 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है। 

'बिंदिया के बाहुबली' (Bindiya Ke Bahubali)

इस शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में हर घर में सभी फैमिली वाले इकट्ठा होंगे।  अगर आपके फैमिली में भी सब लोग मिलकर राखी सेलिब्रेट करने वाले हैं, तो अब आप इस फेस्टिवल को और शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकती हैं। आप अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर इस शानदार डार्क गैंगस्टर कॉमेडी सीरीज 'बिंदिया के बाहुबली' (Bindiya Ke Bahubali) देख सकती हैं। इसमें सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर इस फ्राइडे रिलीज होने वाली हैं।   

1 - 2025-08-08T121527.689

सलाकार (Salakaar)

यही नहीं आप इस वीकेंड अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बैठकर इस शानदार हिंदी वेब सीरीज सलाकार (Salakaar) भी देख सकती हैं। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसे देखते ही आपका इंटरेस्ट और बढ़ जाएगा। बता दें कि इस सीरीज की स्टोरी दो अलग-अलग टाइम पर चलती हैं।  यह सीरीज सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर इस फ्राइडे रिलीज होगी। 

3 - 2025-08-08T121529.487

यह भी देखें-  कोरियन ड्रामा देखने के हैं शौकीन? नेटफ्लिक्स पर देखें ये ट्रेंडी शोज...फटाफट कर लें वॉच लिस्ट में शामिल

अरबिया कडली (Arabia Kadali)

अरबिया कडली एक तेलुगू सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है, जिसे मछुआरों की कहानी से जोड़ा गया है।  आप इसे भी अपने फैमिली और दोस्तों के साथ बैठ कर देख सकती हैं।  इस फिल्म में हिंदी ऑडियो भी अवेलेबल है। इस मूवी में मछुआरों का स्ट्रगल और उनके लड़ने की कहानी को दर्शाया है।  यह फिल्म भी इस फ्राइडे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आने वाली है। 

4 - 2025-08-08T121526.203

ओहो एंथम बेबी (Oho Enthan Baby)

अगर आपको रोमांस से भरी रोमांटिक मूवी या सीरीज पसंद है, तो आपके लिए यह तमिल रोमांटिक मूवी ओहो एंथम बेबी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।  इस वीकेंड आप अपने पार्टनर के साथ इस मूवी को देख सकती हैं।  इस मूवी में आपको हिंदी ऑडियो का भी ऑप्शन मिल जाएगा। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।  

2 - 2025-08-08T121530.872

यह भी देखें-   August Movie Release 2025: अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर होगी फिल्मी जंग, रिलीज होने वाली हैं ये बिग बजट मूवीज, वॉर 2 से सन ऑफ सरदार तक लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
सच्ची घटनाओं पर आधारित कौन सी वेब सीरीज हैं?
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी", "दिल्ली क्राइम", "मुंबई डायरीज 26/11", "खाकी: द बिहार चैप्टर", और "स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी"
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।