नुसरत फतेह अली खान उन जादूगर गायकों की लिस्ट में शुमार है जिसकी आवाज रूह को हिलाने का काम करती है। 13 अक्टूबर, 1948 को कव्वाली के महानायक शहंशाह नुसरत फतेह अली खान जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था। उस्ताद के परिवार में कव्वाली की परंपरा करीब 600 सौ साल पुरानी चली आ रही थी। पाकिस्तानी गायक नुसरत ने अपने मामा जी से गायकी की शिक्षा-दीक्षा ली थी। उन्होंने मुख्य रूप से उर्दू और पंजाबी में गानों को गुनगुनाया। इसके अलावा नुसरत कभी-कभी फारसी,ब्रज भाषा और हिंदी में गीत गाया करते थे। 16 अगस्त 1997 को हार्ट अटैक के कारण हुआ था। बता दें कि नुसरत फतेह अली खान के निधन के 27 साल बाद उनका एल्बम लॉन्च होने वाला है।
लंबे समय के बाद लॉन्च होगा नया एल्बम
महान कव्वाली गायक नुसरत फतेह अली खान की अनसुनी रिकॉर्डिंग का नया एल्बम 'लॉस्ट' उनके देहांत के 27 साल बाद 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। यह एल्बम चेन ऑफ लाइट पीटर गेब्रियल के रियल वर्ल्ड रिकॉर्डस से निकाला गया है। बता दें कि यह वही लेबल है जिसने साल 1989 में नुसरत को साइन किया था। इसके साथ ही साल 1990 के दशक में उनके साथ एल्बमों की सीरीज जारी की थी।
इसे भी पढ़ें- ये थे 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स, जानिए
इस स्टूडियो में की गई थी रिकॉर्डिंग
नुसरत फतेह अली खान द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह एल्बम अप्रैल, 1990 में रियल वर्ल्ड स्टूडियो में किया गया था। उस दौरान गायक कनाडाई डायरेक्टर माइकल ब्रूक के साथ अपने महत्वपूर्ण क्रॉसओवर एल्बम पर भी काम कर रहे थे।
नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाए गए इन फिल्मों के गाने
'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का दिल दीवाना लगता है' यह गाना बॉलीवुड के सुपरहिट गानों में से एक है। फिल्म 'धड़कन' के इस गाने को नुसरत फतेह अली खान ने गाया था। यह फिल्म साल 2000 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
'कोई जाने कोई न जाने'
फिल्म 'और प्यार हो गया' का गाना कोई जाने कोई न जाने को नुसरत फतेह अली खान ने गाया था। इसमें बॉबी देओल, ऐश्वर्या राय, शम्मी कपूर और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इसे भी पढ़ें- अलका याग्निक को 58 की उम्र में हुई यह दुर्लभ बीमारी, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों