herzindagi
veteran singer alka yagnik alka yagnik diagnosed with rare hearing disorder

अलका याग्निक को 58 की उम्र में हुई यह दुर्लभ बीमारी, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है । सिंगर को न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज हुआ है।
Editorial
Updated:- 2024-06-18, 16:56 IST

बॉलीवुड की वेटरन सिंगर अलका याग्निक ने काफी समय से म्यूजिक इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है। दरअसल इसके पीछे की वजह है उनकी बीमारी। आईकॉनिक सिंगर अलका याग्निक एक रेयर न्यूरो समस्या से जूझ रही हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया है कि वह अब सुन नहीं पा रही है।उन्होंने बताया कि ना सुनने की वजह से उन्होंने म्यूजिक की दुनिया से दूरी बना ली थी।

सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alka Yagnik (@therealalkayagnik)

अलका याग्निक जी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है मेरे सभी फैंस, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों... कुछ हफ्ते पहले जब मैं फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो अचानक से मुझे सुनाई देना बंद हो गया। हफ्ते बाद हिम्मत जुटाने के बाद में अपने शुभचिंतकों से इस मामले पर बात कर रही हूं, जो मुझे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं अचानक से कहां गायब हूं। 

सिंगर ने बताया कि उनके डॉक्टर ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस बताया है जो की एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। अचानक से हुए इस सेटबैक ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। मैं इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं। इस बीच आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।

यह भी पढ़ें-पति की मौत के 3 साल बाद मंदिरा बेदी ने बयां किया अपना दर्द

इसके आगे उन्होंने अपने फैंस को सलाह देते हुए लिखा मेरे फैंस और नौजवान साथियों मैं हेडफोन और लाउड म्यूजिक को लेकर आप सबको सतर्क चाहती हूं। आगे सिंगर लिखती हैं कि एक दिन में अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान को लेकर भी बात करूंगी। आप सभी के प्यार और सपोर्ट की मदद से अपनी लाइफ को फिर से मैनेज करने और जल्दी ही आपके पास लौटने की उम्मीद कर रही हूं। इस नाजुक घड़ी में आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखेगी

25 से ज्यादा भाषाओं में गा चुकी हैं गाना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saregama India (@saregama_official)

 

बता दें कि अलका याग्निक बॉलीवुड की सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 25 से भी ज्यादा भाषाओं में 21000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं। दो बार नेशनल अवार्ड भी उनके नाम दर्ज हो चुका है। 2022 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना था।

यह भी पढ़ें-जब अमृता राव ने शाहिद कपूर को मारा था थप्पड़, जानिए पूरा किस्सा

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।