दिवाली का त्योहार देशभर में 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह त्योहार हर कोई बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। दीए से घर को जगमग किया जाता है, पूजा होती है और दोस्तों से मिलना जुलना...वहीं आज के डिजीटल युग में लोग हर मोमेंट को कैप्चर करके सोशल मीडिया पर डालते हैं। रील्स बनाते हैं। अगर आप भी रील्स के दीवाने हैं और दिवाली पर रील्स बनाकर छा जाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ गानों की लिस्ट दे रहे हैं जिन पर अगर आप रील्स बनाएंगे तो आपको भर-भर कर व्यूज मिलेंगे। ये वो गानें हैं जो हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं। आइए नजर डालते हैं इनपर
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दीवाली
इस गाने में सीधे सीधे दिवाली का जिक्र है। खुशियों और मेलजोल की बात हो रही है। ऐसे में आप तैयार होकर पूरे परिवार या दोस्तों के साथ ग्रुप रील बना सकते हैं,इसमें आप लोग एक दूसरे से गले मिलते हुए,मिठाइयों और दीयों के साथ जश्न मनाते दिखें। ऐसे रील्स को दिवाली के मौके पर खूब पसंद किए जाते हैं। जिसमें अपने मन की बात हो रही हो। आप भी इस गाने पर जरूर रील बनाएं।
इसे भी पढ़ें- इन गानों से त्योहार का मजा हो जाएगा डबल
राम चाहे लीला चाहे
राम लीला का यह गाना हमेशा फेस्टिव वाइब देता है। इस गाने को जिस तरह से शूट किया गया है उसमें हर तरफ दीए और लाइट्स ही नजर आते हैं और बीच में प्रियंका चोपड़ा डांस करती नजर आती हैं। आप भी दीए या लाइट वाले बैकग्राउंड में इस गाने पर रील बना सकती हैं। आप चाहें तो कपल में भी ऐसा रील बना सकते हैं। यह बॉलीवुड के फेमस गानों में से एक है।
जिया जले जान जले नैनो तले
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा पर फिल्माया गाने को अब तक लोग प्यार करते हैं। आप इस गाने पर दीए वाले बैकग्राउंड में अपने करीबी के साथ रील बना सकते हैं। इस गाने का रोमांटिक टच दीवाली की शाम को खास बना देता है।
सुनते हैं जब प्यार हो तो दीए जल उठते हैं
यह गाना असल में दीवाली की थीम पर फिलमाया गया है, ऐसे में आप भी अपने साथी या अकेले भी दीय़ों की रोशनी में डांस करके रील बना सकते हैं। यह दिवाली पर ट्रेंडिग रील्स के गानों की लिस्ट में आता है।
इसे भी पढ़ें- दिवाली की छुट्टियों में पार्टनर के साथ देखें शाहरुख खान की ये 3 रोमांटिक फिल्में
माही वे
अपने दोस्तों या कजिन के साथ माही वे पर रील जरूर बनाएं। रोशनी भरे खुशनुमा माहौल में इस सॉन्ग पर वीडियो बनाना काफी लुभावना होगा। ट्रेडिशनल आउटफिट में डांस कर आप चार चांद लगा सकते हैं। देखने वाले आपकी वीडियो देखते रह जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- IMDB/ Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों