इन पाकिस्तानी गानों के रीमेक हैं बॉलीवुड के ये फेमस सॉन्ग

 इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन फेमस सॉन्ग के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तानी गानों के रीमेक हैं। 

bollywood songs are remakes of pakistani songs

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कई सारे गाने रिलीज होते हैं लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो फिल्मों के हिसाब से बनते हैं। वहीं कई बार ऐसा होता हैं जब फिल्म हिट हो या न हो लेकिन गाने हिट हो जाते हैं और ये गाने सभी के जुबान पर चढ़ जाते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्में हैं जिनके कई सारे हिट हुए और लोगों ने गानों पर खूब डांस भी किया लेकिन कुछ हिट गाने ऐसे हैं जो ओरिजिनल नहीं हैं बल्कि ये गाने पाकिस्तानी गानों के रीमेक हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बताने जा रहे है जो पाकिस्तानी गानों के रीमेक हैं।

आहूं आहूं

love aj kal movie song

ये आहूं आहूं गाना फिल्म ‘लव आज कल’ का है, जहां इस फिल्म ये गाना काफी पसंद किया गया तो वहीं लोगों ने इस गाने पर खूब डांस भी किया लेकिन ये गाना पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली के गाने ‘कदी ते हंस बोल’ से कॉपी किया गया है। वहीं जब ये गाना बनकर तैयार हुआ तो लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया।

बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम

sajna movie songs

फिल्म ‘साजन’ का ये गाना बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम एक समय पर खूब पसंद किया गया लेकिन ये गाना ओरिजिनल नहीं है बल्कि ये गाना पाकिस्तानी फिल्म ‘आबशार’ में मेहदी हसन के गाए ‘बहुत खूबसूरत है मेरा सनम’ गाने से लिया गया है।

इसे भी पढ़ें :संजय दत्त के घर के हर कोने में बसती है मां नरगिस, देखें तस्वीरें

अगर तुम मिल जाओ

agr tum mil jao

यह गाना ‘अगर तुम मिल जाओ’ फिल्म ‘जहर’ का है और ये गाना भी कॉपी किया गया है। वहीं इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर तसव्वुर खानुम के ओरिजिनल गाने से काफी मिलता जुलता है और कहा जा सकता है कि ये गाना बॉलीवुड में लाकर नए तरीके से पेश किया गया था

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त

tu chej badi hai mast mast

फिल्म ‘मोहरा’ ये गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त भी ओरिजिनल नहीं है ये गाना भी नुसरत फतेह अली खान के एक गाने से कॉपी किया गया है। कहा जाता है कि ये गाना सूफी सॉन्ग ‘डम मस्त कलंदर मस्त मस्त’ में गाया गया था।

लंबी जुदाई

बड़े परदे पर ये फिल्म ‘जन्नत’ आई तब इस फिल्म का ‘लंबी जुदाई’ गाना खूब पसंद किया पर ये गाना भी ओरिजिनल नहीं है। इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर रेशमा के लोक गीत ‘लंबी जुदाई’ से लिया गया है और फिल्म जन्नत में ऐड किया गया।

इसे भी पढ़ेंःसंजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की ये Rare Photos देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit : Social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP