Ganesh Chaturthi 2024 Songs List: गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास पर्व को न केवल आम लोग मनाते हैं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी गणेश चतुर्थी के त्योहार को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर, दिन शनिवार को है। भक्तों ने गणपति बप्पा को घर लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके त्योहार का मजा दोगुना कर सकता है। इन गानों को सुनकर आपके त्योहार की शुरुआत तो होगी ही, साथ ही, आपको भगवान गणेश के आशीर्वाद की अनुभूति हो सकती है।
देवा श्री गणेशा
बॉलीवुड गानों की लिस्ट में सबसे पहला गाना 'अग्निपथ' का देवा श्री गणेशा है। इस सॉन्ग में ऋतिक रोशन, बप्पा की भक्ति करते हुए नजर आते हैं। ये गाना गणेश चतुर्थी के त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे सुनकर आप भी बप्पा की भक्ति में झूम उठेंगे।
मोरया रे बप्पा मोरया रे
गणेश भगवान को डेडीकेटेड मोरया रे गाना शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' का है। ये गाना सुनते ही आप बप्पा की भक्ति में लीन होकर झूमने लगेंगे। यह गाना आपके गणेश चतुर्थी के जश्न में चार चांद लगा देगा। आपको बता दें, गाने को शंकर महादेव ने गाया है।
सुनो गणपति बप्पा मोरया
सुनो गणपति बप्पा मोरया बॉलीवुड की लेटेस्ट सॉन्ग में से एक है, जो गणेश भगवान से संबंधित है। वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' का ये गाना आपके गणेश चतुर्थी के त्योहार को मजेदार बना सकता है।
इसे भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी के दिन करें वास्तु के ये उपाय, सदैव बनी रहेगी खुशहाली
श्री गणेशाय धीमहि
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'विरुद्ध' का श्री गणेशाय धीमहि गाना भी गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप गणेश चतुर्थी पर कोई गाना सुनना या रील बनाना चाहते हैं, तो ये दमदार गाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी मनाने की क्या है परंपरा, जानें इतिहास और महत्व
शंभू सुताय
भगवान गणेश से संबंधित शंभू सुताय गाना फिल्म ABCD का है। ये गाना भी दर्शकों के बीच खासा फेमस है। इस गाने में फेमस कोरियोग्राफर, डांसर और फिल्ममेकर प्रभु देवा गणेश के साथ शानदार डांस करते हुए नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी कब है, जानें शुभ तिथि, योग, मुहूर्त और पूजा का महत्व
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों