कंगना रनौत की हैं फैन, तो ओटीटी पर देखें उनकी ये बेहतरीन फिल्में

अगर आप कंगना रनौत की एक्टिंग को बेहद पसंद करती हैं और उनकी फिल्मों को बार-बार देखना चाहती हैं तो अब आप ओटीटी पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में देख सकती हैं।

 
kangana ranaut movies available

कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह कभी भी अपना पक्ष दुनिया के सामने रखने से नहीं कतराती हैं। कई बार अपने स्टेटमेंट के कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है, लेकिन फिर भी वह साफतौर पर अपनी बात रखती हैं। उनका यही अंदाज फिल्मी परदे पर भी नजर आता है। बॉलीवुड की क्वीन जब भी किसी रोल को प्ले करती हैं, तो वह बेहद ही रियल महसूस होता है। यही कारण है कि कंगना की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है।

क्वीन से लेकर मणिकर्णिका जैसी फिल्मों के जरिए कंगना ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। कंगना की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें फैन्स बार-बार देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी कंगना को पसंद करते हैं और उनकी एक्टिंग के कायल हैं तो अब आप ओटीटी पर उनकी बेहतरीन फिल्मों को देख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कंगना की कुछ ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर अवेलेबल हैं-

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns)

Tanu Weds Manu Returns

कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दोनों की ब्लॉकबस्टर रहीं। जहां तनु वेड्स मनु साल 2011 में रिलीज हुई। वहीं, इसका सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स साल 2015 में आया। फिल्म में आर.माधवन और कंगना रनौत मुख भूमिका में नजर आए। (OTT पर मौजूद हैं दीपिका पादुकोण की ये धमाकेदार फिल्में)

वहीं, जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और एजाज खान जैसे कलाकारों ने भी समां बांधा। कंगना की ये दोनों ही फिल्में ओटीटी पर अवेलेबल हैं। आप इन दोनों फिल्मों का लुत्फ अमेजन प्राइम पर उठा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Aamir Khan Birthday: आमिर खान की ये 5 फिल्में OTT पर देख डालिए

वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (Once Upon A Time in Mumbaai)

Once Upon A Time in Mumbaai

यह फिल्म दो गैंगस्टर की कहानी है। यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, कंगना रनौत, प्राची देसाई और रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म में भी कंगना ने एक एक्ट्रेस का रोल प्ले किया। साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिव्यू मिला। साथ ही, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

थलाइवी (Thalaivii)

Thalaivii

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म थलाइवी के लिए कंगना ने बहुत अधिक मेहनत की थी और वह स्क्रीन पर नजर भी आई। हालांकि, फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी कंगना की एक्टिंग इसमें कमाल थी। यह फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर एक बायोपिक है।

जिसमें कंगना रनौत और अरविंद स्वामी मुख्य भूमिका में नजर आए। यह फिल्म ओटीटी पर अवेलेबेल है। इसका हिन्दी वर्जन नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है, जबकि तमिल व तेलुगू वर्जन आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ़ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)

Manikarnika The Queen of Jhansi

मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ़ झांसी साल 2019 में रिलीज हुई। यह एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो झांसी की रानी लक्ष्मी बाईके जीवन पर आधारित है। इसमें कंगना ने लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया। इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह फिल्म जनवरी 2020 में जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय ओपनर भी बन गई।

इसे जरूर पढ़ें-'मुगल-ए-आजम' फिल्म के एक सीन के लिए मधुबाला को ऐसे बनाया गया था पत्थर की मूर्ति

इतना ही नहीं, यह भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली वुमन सेंटर्ड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए कंगना को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर आसानी से देख सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP