herzindagi
Game Changer Movie

कंगना की 'इमरजेंसी'' से अजय देवगन की 'आजाद' तक..... जनवरी में इन धमाकेदार फिल्मों से भरे रहेंगे सिनेमाघर,यहां देखें पूरी लिस्ट

January Release Movies List 2025: नए साल का पहला यानी जनवरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। दरअसल, इस महीने में कई शानदार फिल्में सिनेमाघर में रिलीज दस्तक देने जा रही हैं। इनमें से कई फिल्मों का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आइए देखें लिस्ट।
Editorial
Updated:- 2025-01-06, 16:59 IST

 

नया साल यानि साल 2025 का पहला महीना जनवरी चल रहा है। ऐसे में सिनेमा जगत के प्रेमियों को इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से काफी उम्मीदें हैं। फैंस कई शानदार फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में इस साल कई शानदार फिल्मों के बड़े पर्दे पर रिलीज होने की अपडेट भी सामने आ चुकी है। हाल में इमरजेंसी, स्काई फोर्स और आजाद जैसी फिल्मों के ट्रेलर भी रिलीज हुए हैं। साथ ही इन फिल्मों की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।

आज हम इस आर्टिकल में आपको जनवरी महीने में बड़े पर्दे यानि थियेटर्स में रिलीज होने जा रही कुछ फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। आइए देखें कौन सी फिल्म किस दिन रिलीज होगी।

जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में

गेम चेंजर (Game Changer)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

साउथ की शानदार अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड की हिट अदकारा कियारा आडवाणी की जोड़ी लीड रोल में नजर आएगी। फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है। इस मूवी के जरिए कियारा अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में राम चरण डबल रोल में दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर आधारित होगी। फिल्म तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।

यह विडियो भी देखें

इमरजेंसी (Emergency)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना रनौत स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है। ऐसे में अब आखिरकार फिल्म जनवरी में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं। कंगना रनौत ने खुद इस मूवी का डायरेक्शन किया है। फिल्म का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है। फिल्म में आपको भारतीय इतिहास के सबसे विवादित दौर 1975 से 1977 के बीच भारत में घोषित आपातकाल के दौरान हुई राजनीतिक स्थितियों को दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नया साल होगा बेहद खास, कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ जनवरी में रिलीज होंगी ये फिल्में

आजाद (Azaad)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

जनवरी में अजय देवगन स्टारर फिल्म आजाद भी 17 जनवरी 2025 को बड़े पर दस्तक देगी। फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म की कहानी अंग्रेजों के समय की है। मूवी में आजाद नाम घोड़े का है।

स्काई फोर्स (Sky Force)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

इसके अलावा 24 जनवरी 2025 को अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म स्काई फोर्स भी रिलीज होगी। फिल्म का दमदार ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म में आपको भारत के सबसे पहले और घातक हवाई हमले की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट सारा अली खान निम्रत कौर और वीर पहाड़िया नजर आएंगे।

देवा (Deva)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

कबीर सिंह और महारावल रतन सिंह जैसे किरदारों से दिल जीत चुके बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बनाने आ रहे हैं। 31 जनवरी 2025 को उनकी फिल्म देवा थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस एक्शन से भरपूर फिल्म में शाहिद जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आएंगे। फिल्म का अभी तक टीजर सामने आया है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि शाहिद कपूर इस बार पुलिसवाले की भूमिका में दिखेंगे। शाहिद कपूर के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े भी दिखेंगी।

ये भी पढ़ें: देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों पर आधारित फिल्में जनवरी में होंगी रिलीज, देखें लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/imdb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।