बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार अजय देवगन साल 2024 में अपनी फिल्म 'शैतान', 'औरों में कहां दम था' और 'मैदान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वे फिलहाल सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म रेड-2 , जो साल 2024 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से अब इस फिल्म को 21 फरवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा। इसमें वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
View this post on Instagram
तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर की फिल्म 'रेड 2' को लेकर नई रिलीज डेट सामने आ गई है। रेड 2 में अजय देवगन आईएएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं। अब यह फिल्म अगले साल 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित रेड-2 में रितेश देशमुख खूंखार विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, ओटीटी पर देखें इन स्टार्स की रोमांटिक फिल्में
अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' पहले नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज की तारीख बदल दी गई है। टी-सीरीज के ऑफिशियल पेज एक्स हैंडल ने एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "अमय पटनायक वापस आ गए हैं।" साथ ही आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक एक और सच्चा मामला लाने के लिए तैयार है।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
'रेड' में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इलियाना को अजय की ऑन-स्क्रीन पत्नी मालिनी पटनायक के रूप में कास्ट किया गया था। वहीं सौरभ ने उत्तर प्रदेश के एक बेहद पावरफुल व्यक्ति रामेश्वर सिंह उर्फ रामजी का किरदार निभाया था। अजय ने अमय के रूप में आयकर चोरी की जांच के लिए ताऊ जी की हवेली पर छापा मारा था। 'रेड-2' में रितेश देशमुख विलेन के किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें-इस फिल्म में गे के किरदार में नजर आए थे शाहरुख खान, लुक्स और एक्टिंग देखकर रह जाएंगे दंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Imdb, Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।