साल 2025 में कई बड़ी फिल्मों ने बड़े परदे पर दस्तक दी। दिसंबर में छावा से लेकर जुलाई में सैयारा तक, इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने न केवल ऑडियंस का दिल जीता, बल्कि टिकट खिड़की पर भी धुआंधार कमाई की। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई फिल्मों जैसे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, धड़क 2, जॉली एलएलबी 3, परम सुंदरी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब अगर आप सोच रही हैं कि इस साल और कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतरने वाली है, तो आप गलत हैं क्योंकि साल 2025 के बचे हुए वक्त में कई ऐसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिनका ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है और जिनसे काफी उम्मीदें भी हैं। चलिए, आपको इन फिल्मों के नाम, स्टार कास्ट, रिलीज डेट और इनसे जुड़ी बाकी अपडेट बताते हैं।
View this post on Instagram
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'थामा' का ट्रेलर कुछ हफ्तों पहले रिलीज हुआ है। यह फिल्म 21 अक्टूबर यानी दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री हो गई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आम इंसान हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेताल बने हैं और रश्मिका भी भूतनी के रोल में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत', बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' से टकराने के लिए तैयार है। जहां एक तरफ हॉरर-कॉमेडी है, तो दूसरी तरफ जुनून से भरी मोहब्बत की कहानी है। इसका ट्रेलर भी कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है और ट्रेलर काफी जबरदस्त है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट से भी छोटा है, लेकिन इसमें कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इस फिल्म का एक गाना पहले ही सुपरहिट हो चुका है। ऐसे में देखना होगा कि 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' में बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म सफल होती है?
View this post on Instagram
अगर आपको रणवीर सिंह को बड़े परदे पर देखने का इंतजार है, तो यह इंतजार भी इस साल के आखिर में पूरा होने वाला है। रणवीर सिंह फिल्म 'धुरंधर' से कमबैक के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह काफी खूंखार अवतार में दिखाई देंगे और यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।
अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और तब्ब की रॉम-कॉम फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' भी इस साल नवंबर में रिलीज होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार फिल्म में आर. माधवन भी होंगे। फिल्म के ट्रेलर का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में काफी इंटेस सीन्स और डायलॉग्स हैं। टीजर से साफ है कि यह जुनून से भरे इश्क की कहानी होगी। फिल्म में धनुष का आशिक अवतार देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से ऑडियंस को काफी उम्मीदे हैं।
यशराज के स्पाई यूनिवर्स में इस साल फीमेल लीड की एंट्री होने वाली है क्योंकि यशराज की फिल्म 'अल्फा' में आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें कोई महिला लीड में है। आलिया के अलावा, इसमें बॉबी देओल, शरवरी वाघ और अनिल कपूर भी हैं। फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का पोस्टर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था। यह फिल्म 31 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर भी काफी बज है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।
आपको इनमें से किस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।