herzindagi
image

Upcoming Bollywood Movies 2025: साल के आखिरी कुछ महीनों में बड़े पर्दे पर उतरने वाली हैं कई धमाकेदार फिल्में; 'धुरंधर' से लेकर 'तेरे इश्क' में तक, मिलेगा एंटरटेंमेंट का धांसू डोज

साल 2025 को खत्म होने में लगभग ढाई महीने का वक्त बचा है। इस बचे हुए वक्त में बड़े परदे पर कई ऐसी फिल्में दस्तक देने वाली हैं, जिनका ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। तो आपको एंटरटेंमेंट के फुल ऑन डोज के लिए एकदम तैयार रहना है और इन फिल्मों की रिलीज डेट नोट कर लेनी है।
Editorial
Updated:- 2025-10-12, 10:00 IST

साल 2025 में कई बड़ी फिल्मों ने बड़े परदे पर दस्तक दी। दिसंबर में छावा से लेकर जुलाई में सैयारा तक, इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने न केवल ऑडियंस का दिल जीता, बल्कि टिकट खिड़की पर भी धुआंधार कमाई की। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई फिल्मों जैसे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, धड़क 2, जॉली एलएलबी 3, परम सुंदरी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब अगर आप सोच रही हैं कि इस साल और कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतरने वाली है, तो आप गलत हैं क्योंकि साल 2025  के बचे हुए वक्त में कई ऐसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिनका ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है और जिनसे काफी उम्मीदें भी हैं। चलिए, आपको इन फिल्मों के नाम, स्टार कास्ट, रिलीज डेट और इनसे जुड़ी बाकी अपडेट बताते हैं।

थामा (Thama)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'थामा' का ट्रेलर कुछ हफ्तों पहले रिलीज हुआ है। यह फिल्म 21 अक्टूबर यानी दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री हो गई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आम इंसान हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेताल बने हैं और रश्मिका भी भूतनी के रोल में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत', बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' से टकराने के लिए तैयार है। जहां एक तरफ हॉरर-कॉमेडी है, तो दूसरी तरफ जुनून से भरी मोहब्बत की कहानी है। इसका ट्रेलर भी कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है और ट्रेलर काफी जबरदस्त है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट से भी छोटा है, लेकिन इसमें कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इस फिल्म का एक गाना पहले ही सुपरहिट हो चुका है। ऐसे में देखना होगा कि 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' में बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म सफल होती है?

धुरंधर (Dhurandhar)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

अगर आपको रणवीर सिंह को बड़े परदे पर देखने का इंतजार है, तो यह इंतजार भी इस साल के आखिर में पूरा होने वाला है। रणवीर सिंह फिल्म 'धुरंधर' से कमबैक के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह काफी खूंखार अवतार में दिखाई देंगे और यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।

दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)

अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और तब्ब की रॉम-कॉम फिल्म  'दे दे प्यार दे'  का सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' भी इस साल नवंबर में रिलीज होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार फिल्म में आर. माधवन भी होंगे। फिल्म के ट्रेलर का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है।

तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Sanon 🦋 (@kritisanon)

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में काफी इंटेस सीन्स और डायलॉग्स हैं। टीजर से साफ है कि यह जुनून से भरे इश्क की कहानी होगी। फिल्म में धनुष का आशिक अवतार देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से ऑडियंस को काफी उम्मीदे हैं।

एल्फा (Alpha)

यशराज के स्पाई यूनिवर्स में इस साल फीमेल लीड की एंट्री होने वाली है क्योंकि यशराज की फिल्म 'अल्फा' में आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें कोई महिला लीड में है। आलिया के अलावा, इसमें बॉबी देओल, शरवरी वाघ और अनिल कपूर भी हैं। फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

 

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का पोस्टर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था। यह फिल्म 31 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर भी काफी बज है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।


यह भी पढ़ें- Theatres Releases This Week (11-17 August): 15 अगस्त का ये हफ्ता बनेगा और भी खास, जब सिनेमाघर में रिलीज होंगी ये 4 धमाकेदार फिल्में

 

आपको इनमें से किस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।