herzindagi
salman khan action movies

Bollywood Action Movies: हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा पसंद आएंगी, बॉलीवुड की ये जबरदस्त एक्शन फिल्में

Bollywood Best Action Movies: यदि आप भी एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो हम इस आर्टिकल में कुछ शानदार एक्शन मूवीज के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको यदि आपने नही देखा है, तो एक बार जरुर देखनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-11-14, 19:00 IST

Bollywood Actions Films: फिल्में देखना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। कुछ हिंदी फिल्मों के प्रेमी होते हैं तो कुछ हॉलीवुड सिनेमा के भी होते हैं। अक्सर हम लोग बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों की तारीफ करते हैं। दरअसल, उनके सीन्स, स्टोरी टैगलाइन और विजुअल दर्शकों को ज्यादा आकर्षित करते हैं। इनकी तुलना में बॉलीवुड फिल्में थोड़ी कम बेहतर साबित होती हैं, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्शन फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो आपको हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा पसंद आएंगी।

सिंघम अगेन (Singham Again)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

हाल में 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन 2024 की हिट एक्शन फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म में एक से बढ़कर एक धांसू एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में मूवी ने पहले ही वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Singham Again में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के बीच क्यों नहीं था एक भी रोमांटिक सीन? रोहित शेट्टी ने किया खुलासा

टाइगर 3 (Tiger 3)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

साल 2023 में रिलीज हुई जबरदस्त एक्शन से लबरेज मूवी 'टाइगर 3' (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा, इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका निभाई थी। साथ ही, शाह रुख खान, रिद्धि डोगरा और रणवीर शौरी जैसे कलाकार भी शामिल थे।

यह विडियो भी देखें

योद्धा (Yodha)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'योद्धा' भी एक्शन, थ्रिलर फिल्मों में से एक है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने कई खतरनाक एक्शन सीन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी सह-भूमिकाओं में थीं।

धूम (Dhoom)

dhoom

इस सीरीज की अबतक तीन फिल्में आ चुकी हैं। इसके तीनों ही पार्ट में कई खतरनाक स्टंट्स सीन्स देखने को मिले हैं। वहीं, अब बताया जा रहा है कि इस मूवी का चौथा पार्ट भी आएगा। फिल्म के कुछ सीन्स हॉलीवुड फिल्म को टक्कर देते नजर आए हैं। यदि आप भी एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको एक बार इस मूवी को जरूर देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Hollywood Horror Films: कमरे से बाहर निकलने में भी लगेगा डर, अगर देख ली हॉलीवुड की ये 5 हॉरर फिल्में

यदि आपको एक्शन फिल्में देखना पसंद है, तो आप आर्टिकल में बताई गई इन फिल्मों को एक बार जरूर देखें। आपको भी जरूर ये फिल्में पसंद आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Crediy: IMDB/Instagram




Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।