herzindagi
Ranveer Singh Dhurandhar story

'धुरंधर' बनेगी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म? पर्दे पर तूफान मचाने को तैयार Ranveer Singh जानें कैसे करें एडवांस बुकिंग

आज यानी 5 दिसंबर, 2025 को रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज होने वाली है। इसे साल 2025 की मोस्ट अवेटेट फिल्म के साथ एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसे सबसे ज्यादा कमाई वाली मना जा रहा है। चलिए जानते हैं कैसे करें एडवांस बुकिंग-
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 10:48 IST

Dhurandhar Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर आज यानी 05 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसमें एक्टर अब तक के फिल्मों में नजर आए कैरेक्टर से एकदम अलग नजर आएंगे। बता दें कि आदित्य धर की फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी है, जिसके आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। रणवीर सिंह इस किरदार को देखने के बाद फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी रियल लाइफ एक्शन फिल्म देखने के शौकीन हैं और इसके लिए पहले से टिकट बुक करना चाहते हैं, तो नीचे लेख में जानें इसे बुक करने का तरीका और फिल्म से जुड़ी खास बातें

फिल्म की बुकिंग में दिखी तूफानी तेजी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर 3 घंटे, 34 मिनट की है। प्री बुकिंग की बात करें,तो सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म की बीते 36 घंटे में 394% की तेजी आई है। बता दें कि रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी के एडवांस कलेक्शन को पिछाड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें- 2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, रामायण, किंग और धांसू सीक्वल समेत 5 बड़ी पैन इंडिया फिल्मों की लिस्ट

रणवीर सिंह की सबसे बड़ी फिल्म

रणवीर सिंह के करियर की यह सबसे लंबी बताई जा रही है। इससे पहले ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोधा अकबर आई थी, जो 3 घंटे, 33 मिनट की थी।

धुरंधर की स्टार कास्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, सौम्य टंडन, मानव गोहिल और क्रिस्टिल डिसूजा अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म 'धुरंधर' की क्या है कहानी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की कहानी रियल लाइफ बेस्ड है। बता दें कि फिल्म की कहानी साल 1999 में आईसी-814 विमान अपहरण और 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले पर आधारित है। इस फिल्म में भारत के खुफिया ब्यूरो प्रमुख अजय सान्याल की कहानी है, जो पाकिस्तान से चलने वाले आतंकवादी नेटवर्क में घुसपैठ करके उसे ध्वस्त करने के एक साहसिक और अदम्य मिशन की योजना बनाते हैं।

कैसे करें धुरंधर की एडवांस बुकिंग?

  • फिल्म की बुकिंग के लिए सबसे पहले लोकप्रिय ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर जाएं।
  • इसके बाद स्क्रीन के ऊपर या होम पेज पर, अपना शहर चुनें।
  • फिर फिल्म की रिलीज तारीख (5 दिसंबर 2025) या अपनी पसंद की बाद की कोई तारीख चुनें।
  • अब वहां जाकर होम पेज पर धुरंधर फिल्म सर्च करें।
  • इसके बाद आपके सामने फिल्म के पोस्टर या नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपके शहर के सभी सिनेमा हॉल और उपलब्ध शो टाइम की लिस्ट आ जाएगी।
  • फिर अपनी पसंद का हॉल और समय चुनें और स्क्रीन पर दिख रहे सीटों का लेआउट से सीट सिलेक्ट करें।
  • अपना ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर टिकट कंफर्म कर पेमेंट करें।

इसे भी पढ़ें- Dharmendra Best Movies: ही-मैन ने किस मूवी से किया था इंडस्ट्री में डेब्यू? जानें उनकी  5 फिल्में, जिन्होंने धर्मेंद्र को बनाया बॉलीवुड का सुपरस्टार

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Imdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।