herzindagi
Psychological Thriller Movies

'अग्ली' से लेकर 'रतसासन' तक, ये 6 साइको थ्रिलर फिल्में बना सकती हैं नए साल की छुट्टी मजेदार...एक-एक में ट्विस्ट है कमाल

क्या आपको साइको-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है? क्या आप नए साल पर कुछ हटके देखना चाहती हैं? तो यहां हम आपके लिए ऐसी साइको-थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका एक-एक सीन आपके रौंगटे खड़े कर देगा।
Editorial
Updated:- 2024-12-27, 16:30 IST

नए साल का स्वागत करने का तरीका हर व्यक्ति का अलग होता है। कुछ लोग इस मौके पर फ्रेंड्स और फैमिली के साथ पार्टी करते हैं, तो कुछ कंबल-रजाई में बैठकर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी फिल्में-वेब सीरीज देखने की शौकीन हैं और न्यू ईयर की छुट्टियां कुछ अलग देखकर बिताना चाहती हैं, तो हम आपके लिए साइको थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई साइको-थ्रिलर फिल्में बनी हैं। लेकिन, आज हम अग्ली से लेकर रतसासन तक, जिन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं उनमें कूट-कूटकर सस्पेंस और थ्रिलर भरा है।

नए साल की छुट्टियां मजेदार बना सकती हैं ये साइको-थ्रिलर फिल्में

कठपुतली 

Akshay kumar cuttputtli movie

बॉलीवुड फिल्म कठपुतली में भी जमकर सस्पेंस देखने को मिलता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह ने लीड रोल निभाया है। कठपुतली फिल्म की कहानी एक साइको थ्रिलर पर बेस्ड है, जो स्कूल की लड़कियों को अपना निशाना बनाता है और मारकर पेड़ पर लटका देता है। कठपुतली फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: साल 2024 में रिलीज हुईं ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज, क्लाइमैक्स देखते ही हिल जाएगा दिमाग

अग्ली

साल 2013 में रिलीज हुई इस थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन और लेखन अनुराग कश्यप ने किया था। फिल्म में रोनित रॉय, राहुल भट्ट, सुरवीन चावला जैसे एक्टर्स ने लीड रोल निभाया था। अग्ली फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची की किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है। अग्ली फिल्म को IMDB पर 7.9 रेटिंग मिली है और इसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।  

नो स्मोकिंग

यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। नो स्मोकिंग फिल्म में जॉन अब्राहम, आयशा टाकिया और परेश रावल जैसे एक्टर्स ने लीड रोल निभाया था। थ्रिलर फिल्म की कहानी एक चेन-स्मोकर के इर्द-गिर्द घूमती है। जो स्मोकिंग छोड़ने के लिए रिहैब जाता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह रिहैब में 21 लाख का चेक साइन करके देता है और साथ ही उसे वॉर्निंग मिलती है कि अगर वह दोबारा स्मोकिंग करेगा तो उसके परिवार को मार दिया जाएगा। नो स्मोकिंग फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

 तलाश

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। थ्रिलर फिल्म तलाश की कहानी एक इंस्पेक्टर और उसकी वाइफ पर बेस्ड है, जिन्हें बेटे की मौत का सदमा लगता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इंस्पेक्टर की पत्नी अपने बेटे की मौत के बाद स्ट्रगल करती है। वहीं इंस्पेक्टर एक एक्टर की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाता है। थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

रतसासन 

tamil pyscho thriller movie

यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। तमिल भाषा की इस साइको थ्रिलर फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो फिल्ममेकर बनने का सपना देखता है लेकिन अपने पिता की मौत के बाद पुलिस ऑफिसर बन जाता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शख्स एक साइको किलर को पकड़ने की कोशिश करता है। रतसासन फिल्म को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार

द नाइट हाउस

साउथ और बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी कई साइको-थ्रिलर फिल्में बनी हैं। हॉलीवुड साइको-थ्रिलर फिल्म द नाइट हाउस की कहानी में एक ऐसी महिला देखने को मिलती है, जिसके पति की रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाती है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब महिला पति की मौत की वजह और रहस्य के बारे में पता करने का फैसला लेती है। इस दौरान उसके सामने ऐसे कई राज खुलते हैं, जो रौंगटे खड़े कर देते हैं। थ्रिलर फिल्म द नाइट हाउस फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।