Amitabh Bachchan Dialogues: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को महानायक और शहंशाह जैसे नामों से पुकारा जाता है। अभिनेता ने हमेशा फिल्मों में ऐसा प्रदर्शन दिया कि हर कोई उनका फैन हो गया। आज बिग बी अपना 81वां बर्थडे बना रहे हैं। उन्होंने बेशक फिल्मों में काम करना बंद कर दिया है, मगर आज भी लोग उनके डायलॉग्स को याद करते हैं और दोहराते हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग्स के बारे में।
Due to rains, I placed an order for its quick delivery. The guy delivered it within 15 min.
— The Don (@1401oliver) September 17, 2022
Here is the bag in which he delivered the grocery:
Reminding a dialogue of Amitabh Bachchan pic.twitter.com/EYjepOGZvm
अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म तो आपको याद ही होगी। 2004 में रिलीज हुई फिल्म में अमिताभ कहते हैं, "आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस हैं..!! तुम्हारे पास क्या है?" "मेरे पास...मेरे पास... मां है..!" बच्चा-बच्चा इस डायलॉग के बारे में जानता है।
शराबी फिल्म का फेमस डायलॉग
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक डायलॉग लोगों ने बहुत पसंद किया था, वो है "मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो।" आज भी लोग सोशल मीडिया पर मूछों से जुड़ी किसी भी पोस्ट पर इस डायलॉग को कैप्शन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Remembering Bollywood's yesteryear comedian #Mohammed_Umar_Mukri on his #Death_Anniversary🙏 today
— #चित्रपट📽️🇮🇳 (@ChitrapatP) September 4, 2022
Amitabh bachchan's dialogue "Moonche ho to nathulal jaisi varna naa ho",lent it immortality.
Have a look scene from his movie#शराबी 1984@ChitrapatP
YTL👇https://t.co/6lKlFVUUbCpic.twitter.com/6SyXLbGy7v
नमक हलाल फिल्म का फेमस डायलॉग
View this post on Instagram
1982 में रिलीज हुई नमक हलाल फिल्म को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। आज भी हिंदी और अंग्रेजी का जब-जब जिक्र होता है, तब-तब बिग बी का डायलॉग दोहराया जाता है .."आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाॉफ इंगलिश बिकॉज, इंग्लिश इज ए वेरी फन्नी लैंग्वेज!"
अमिताभ बच्चन का आइकोनिक डायलॉग
View this post on Instagram
1981 में रिलीज हुई फिल्म कालिया का "हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है" डायलॉग भी फैंस बहुत पसंद करते हैं। (बॉलीवुड फिल्मों के ये फेमस डायलॉग्स)
इसे भी पढ़ेंःHappy Birthday Amitabh Bachchan: रेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों