कई बार देखा जाता रहा है कि मेकर्स एक ही साथ दो बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज करते हैं। जब एक ही दिन दो बड़ी फिल्में थियेटर्स में आती है, तो फिल्मों की कमाई पर खास असर देखने को मिलता है।
जैसे आप हाल फिलहाल में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 का हाल देख सकते हैं। देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों ने अपने बजट के मुकाबले अच्छी कमाई की है, लेकिन सनी देओल के आगे अक्षय कुमार की फिल्म उतन ज्यादा प्रॉफिट भी नहीं कर पाई।
इसके पहले गदर फिल्म के साथ आमिर खान की फिल्म लगान की टक्कर हुई थी। दोनों फिल्मों ने अपने बजट के मुकाबले काफी अच्छी कमाई की थी।
गदर 2 के आगे अक्षय कुमारकी OMG 2 ने तोड़ा दम
बजट - 60 करोड़
कमाई- 675.9 करोड़
ओएमजी 2
बजट- 50 करोड़
कमाई- 220.49 करोड़
वीर-ज़ारा और एतराज
शाहरुख की वीर-ज़ारा ने अक्षय की एतराज को दी थी टक्कर, दोनों फिल्में एक ही दिन 12 नवंबर 2004 को थियेटर में रिलीज हुई थी। जिसमें शाहरुख की फिल्म के आगे ऐतराज की कमाई ज्यादा नहीं हो पाई थी।
ऐतराज फिल्म बजट- 8 करोड़
कमाई- 26 करोड़
वीर-ज़ारा
फिल्म बजट- 26 करोड़
कमाई- 105 करोड़
डॉन और जानेमन
20 अक्टूबर 2006 के दिन शाहरुख की डॉन के साथ सलमान खान की जानेमन रिलीज हुई थी। लेकिन डॉन के आगे भाईजान का भी जलवा काम नहीं कर पाया था। जानेमन फिल्म बस अपने बजट जितना ही कमाई कर पाई थी।
डॉनफिल्म बजट- 38 करोड़
कमाई- 106.34 करोड़
जानेमन
फिल्म बजट- 40 करोड़
कमाई- 46.26 करोड़
ओम शांति ओम और सांवरिया
9 नवंबर 2007 के दिन ओम शांति ओम के साथ रणबीर की सांवरिया हुई थी रिलीज। लेकिनशाहरुख खान के आगे रणबीर कपूर की फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। फिल्म अपने बजट जितना भी कमाई नहीं कर पाई थी।
ओम शांति ओम फिल्म बजट- 40 करोड़
कमाई- 150 करोड़
सांवरिया
फिल्म बजट- 45 करोड़
कमाई- 39.22 करोड़
इसे भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, यह है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस
K.G.F Chapter 1 और जीरो
21 दिसंबर 2018 को K.G.F Chapter 1 के साथ शाहरुख की जीरो (zero) रिलीज हुई थी। लेकिन रॉकी भाऊ के आगे बुरी तरह पिट गई थी शाहरुख और अनुष्का जोड़ी। क्योंकि फिल्म अपने बजट जितना भी कमाई नहीं कर पाई थी। (बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोन्टरोवर्सी)
K.G.F Chapter 1 फिल्म बजट- 80 करोड़
कमाई- 250 करोड़
जीरो
फिल्म बजट- 200 करोड़
कमाई- 191.43 करोड़
इसी तरह बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में है जिनके एक ही दिन रिलीज करने से मेकर्स को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। अगर ये बड़ी फिल्में अलग अलग वीकेंड पर रिलीज हुई होती तो, बिल्कुल पोसीबल था कि ये इससे ज्यादा अच्छी कमाई कर पाती।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों