herzindagi
bollywood movie clashe

इन फिल्मों के Clash ने मचाया था Bollywood में बवाल

साल 2001 में गदर और लगान के बीच क्लैश हुआ था। दोनों ही फिल्मों ने अपने बजट के मुकाबले अच्छी कमाई की थी। 
Editorial
Updated:- 2023-09-18, 17:26 IST

कई बार देखा जाता रहा है कि मेकर्स एक ही साथ दो बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज करते हैं। जब एक ही दिन दो बड़ी फिल्में थियेटर्स में आती है, तो फिल्मों की कमाई पर खास असर देखने को मिलता है।

  कई बार ऐसा भी होता है कि एक बड़े स्टार की फिल्म रिलीज होने की वजह से, दूसरे छोटे स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिर पर पिट जाती है। लेकिन कई ऐसी भी फिल्में हैं, जो साथ में रिलीज होने के बावजूद थियेटर में अच्छी कमाई कर लेती है । 

जैसे आप हाल फिलहाल में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 का हाल देख सकते हैं। देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों ने अपने बजट के मुकाबले अच्छी कमाई की है, लेकिन सनी देओल के आगे अक्षय कुमार की फिल्म उतन ज्यादा प्रॉफिट भी नहीं कर पाई।

इसके पहले गदर फिल्म के साथ आमिर खान की फिल्म लगान की टक्कर हुई थी। दोनों फिल्मों ने अपने बजट के मुकाबले काफी अच्छी कमाई की थी। 

गदर 2 के आगे अक्षय कुमार की OMG 2 ने तोड़ा दम

बजट - 60 करोड़

कमाई- 675.9 करोड़

ओएमजी 2

बजट- 50 करोड़

कमाई- 220.49 करोड़

वीर-ज़ारा और एतराज

veer zara biggest bollywood movie clashes

शाहरुख की वीर-ज़ारा ने अक्षय की एतराज को दी थी टक्कर, दोनों फिल्में एक ही दिन 12 नवंबर 2004 को थियेटर में रिलीज हुई थी। जिसमें शाहरुख की फिल्म के आगे ऐतराज की कमाई ज्यादा नहीं हो पाई थी।

ऐतराज फिल्म बजट- 8 करोड़

कमाई- 26 करोड़

वीर-ज़ारा

फिल्म बजट- 26 करोड़

कमाई- 105 करोड़

इसे भी पढ़ें- Indian Television Bahus: श्वेता तिवारी से लेकर अंकिता लोखंडे तक, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस

यह विडियो भी देखें

 

डॉन और जानेमन

Don biggest bollywood movie clashes

20 अक्टूबर 2006 के दिन शाहरुख की डॉन के साथ सलमान खान की जानेमन रिलीज हुई थी। लेकिन डॉन के आगे भाईजान का भी जलवा काम नहीं कर पाया था। जानेमन फिल्म बस अपने बजट जितना ही कमाई कर पाई थी।

डॉन फिल्म बजट- 38 करोड़

कमाई- 106.34 करोड़

जानेमन

फिल्म बजट- 40 करोड़

कमाई- 46.26 करोड़ 

ओम शांति ओम और सांवरिया

om shanti om  biggest bollywood movie clashe

9 नवंबर 2007 के दिन ओम शांति ओम के साथ रणबीर की सांवरिया हुई थी रिलीज। लेकिनशाहरुख खान के आगे रणबीर कपूर की फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। फिल्म अपने बजट जितना भी कमाई नहीं कर पाई थी। 

ओम शांति ओम फिल्म बजट- 40 करोड़

कमाई-  150 करोड़

सांवरिया 

फिल्म बजट- 45 करोड़

कमाई- 39.22 करोड़ 

इसे भी पढ़ें-  दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, यह है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस

 

K.G.F Chapter 1 और जीरो

kgf  biggest bollywood movie clashes

21 दिसंबर 2018 को K.G.F Chapter 1 के साथ शाहरुख की जीरो (zero) रिलीज हुई थी। लेकिन रॉकी भाऊ के आगे बुरी तरह पिट गई थी शाहरुख और अनुष्का जोड़ी। क्योंकि फिल्म अपने बजट जितना भी कमाई नहीं कर पाई थी। (बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोन्टरोवर्सी)

K.G.F Chapter 1 फिल्म बजट-  80 करोड़

कमाई-  250 करोड़

जीरो

फिल्म बजट-  200 करोड़

कमाई- 191.43 करोड़ 

इसी तरह बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में है जिनके एक ही दिन रिलीज करने से मेकर्स को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। अगर ये बड़ी फिल्में अलग अलग वीकेंड पर रिलीज हुई होती तो, बिल्कुल पोसीबल था कि ये इससे ज्यादा अच्छी कमाई कर पाती। 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।