बॉलीवुड का कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना कनेक्शन है, क्योंकि यहां हर दिन कोई ना कोई दिलचस्प वाक्या सामने आता ही रहता है। स्टार्स के यही विवाद फिर काफी दिनों तक हेडलाइंस का हिस्सा बने रहते हैं। ऐसी ही बॉलीवुड से जुड़े कई विवाद है जिसे आज तक लोग नहीं भूला पाएं हैं। जब भी इन एक्टर या एक्ट्रेस की कोई फिल्म आती है, या उनका नाम ट्रेंड में होता है, तो उनके कॉन्ट्रोवर्सी पर चर्चा होनी शुरू हो जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की कुछ विवादों के बारे में बताने वाली हैं, जिसे आप भी आज तक नहीं भूल पाए होंगे।
कंट्रोवर्सी के मामले में सलमान खान और शाहरुख खान का नाम कैसे पीछे रह सकता है। साल 2008 में कैटरीना कैफ के बर्थडे पर दोनों स्टार्स के बीच काफी बड़ी लड़ाई हो गई थी। कहा जाता है कि बॉलीवुड के ये दोनों दबंग खान आपस में इसलिए भीड़ गए क्यूंकी सलमान खान ने शाहरुख के फिल्म रोल पर कंमेंट कर दिया था।
सलमान ने शाहरुख से कहा कि तुम तो कैमियो रोल करना नहीं चाहते, तुम्हें तो हर फिल्म में लीड रोल में रहना है। दरअसल से बात सलमान ने फिल्म ‘मैं और मिसेज खन्ना’ को लेकर कही थी। इस फिल्म में सलमान, करीना कपूर और सोहेल खान लीड रोल में थे। सोहेल की जगह पहले शाहरुख खान को कैमियो रोल के लिए ऑफर दिया गया था।
लेकिन शाहरुख ने सलमान खान की फिल्म में कैमियो रोल करने से मना कर दिया था। कहा जाता है कि इसी बात को लेकर दोनों स्टार्स में छिड़ी बहस काफी ज्यादा बढ़ गई थी और हाथापाई भी होने वाली थी। लेकिन पार्टी में मौजूद आमिर, गौरी खान और कैटरीना कैफ की मदद से दोनों को शांत करवाया गया था।
इसे भी पढ़ें- Bollywood Movie Controversy: 'पठान' से लेकर 'पद्मावत' तक, बॉयकॉट और कॉन्ट्रोवर्सीज से इन फिल्मों को मिला फायदा
यह विडियो भी देखें
ये बात साल 2007 की है जब अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय से होने जा रही थी। तब जाह्नवी नाम की एक मॉडल ने यह बोलकर हंगामा कर दिया की अभिषेक उनके पति है और अभिषेक के साथ उनकी शादी हो चुकी है। मॉडल का कहना था कि अभिषेक ने साल 2006 में उससे शादी की थी, लेकिन मॉडल के पास इस बात का कोई सबूत नहीं था, इसलिए कोई खुलासा नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें- कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण रिलीज से पहले बदले गए थे इन 5 फिल्मों के नाम
साल 2008 में जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के टाइम छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। ये विवाद तो आज भी चर्चा में रहता है। एक्ट्रेस तनुश्री उस टाइम Horn Ok Pleasss फिल्म की शूटिंग कर रही थी, लेकिन छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उन्होंने फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया था।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।