herzindagi
deepika and alia net worth and fees

दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, यह है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण 'जवान' में अपने कैमियो के लिए काफी तारीफे बटोर रही हैं। वहीं, आलिया भट्ट भी नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। लेकिन भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस कोई और है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 15:17 IST

बॉलीवुड में एक वक्त पर सिर्फ एक्टर्स का ही बोलबाला था और एक्ट्रेसेस का रोल फिल्मों में सीमित ही होता था। लेकिन आज के वक्त में एक्ट्रेसेस ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है और सिर्फ एक्ट्रेसेस के दम पर भी फिल्में हिट हो रही हैं। आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' इसका उदाहरण हैं। दोनों ही फिल्मों के लिए एक्ट्रेसेस ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमाई के मामले में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा, इन सभी अभिनेत्रियों को एक एक्ट्रेस ने पीछे छोड़ दिया है। हम किसकी बात कर रहे हैं और कौन है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, आइए आपको बताते हैं।

कमाई के मामले में सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ रही हैं करीना कपूर खान

highest paid actress of bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की नई मूवी जाने जा का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ। करीना इस फिल्म से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर होगी। यूं तो करीना की किसी हालिया फिल्म को बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली है, लेकिन डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीना भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। बात अगर ब्लॉकबस्टर फिल्मों की करें, तो करीना की कुछ 23 फिल्में सक्सेसफुल रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना की फिल्म बजरंगी भाईजान ने वर्ल्डवाइड 918 करोड़ रूपये की कमाई की थी। वहीं, उनकी फिल्म 3 इंडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 460 करोड़ रूपये कमाए थे। करीना की फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 4000 करोड़ रूपये कमाए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में लोलो यानी करिश्मा कपूर करीना से बस थोड़ा ही पीछे हैं और उनकी 22 फिल्में सफल रही हैं। उन्हीं के साथ, कैटरीना कैफ की भी कुल 22 फिल्मों ने सक्सेस हासिल की है। इसके अलावा रानी मुखर्जी की 21, प्रियंका चोपड़ा की 18 और काजोल की 14 फिल्में सफल रही हैं।

यह भी पढ़ें- 20 साल पहले और अब में इतना बदल गई हैं करीना कपूर, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल

ग्लोबल कलेक्शन के मामले में करीना कपूर से काफी पीछे हैं दीपिका पादुकोण

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

कमाई के मामले में जहां करीना कपूर खान की फिल्मों का ग्लोबल कलेक्शन 4000 करोड़ है। वहीं, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी की फिल्मों का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 3000 करोड़ रूपये है। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन और नयनकाा की फिल्मों का कलेक्शन लगभग 2000 करोड़ है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth: बॉलीवुड के ये सितारे इस साल पहली बार करेंगे करवा चौथ सेलिब्रेट

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।