Shahrukh khan Movie : आए दिन कोई न कोई मूवी रिलीज़ होती रहती हैं, लेकिन केवल कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं। ऐसे ही हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म जवान है। शाहरुख खान के फैंस काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान समेत काफी नामी चेहरों ने भी काम किया है और इसमें साउथ के भी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा है। यह फिल्म केवल 7 दिनों में करीब 600 से 700 करोड़ रुपये कम चुकी है और लगातार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म की सक्सेस के बाद अब इसकी सक्सेस पार्टी भी हो रही है जिसमें कई सितारे नजर आए।
शाहरुख खान ने की ग्रैंड एंट्री
View this post on Instagram
जवान फिल्म की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए और अपने आइकोनिक स्टाइल में उन्होंने एंट्री की।
शाहरुख खान और दीपिका पदुकोण ने किया डांस
इस फिल्म के गाने 'चलेया' पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने डांस भी किया,जिसका वीडियो शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है।
View this post on Instagram
बता दें कि इस गाने को दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है और इसी गाने पर दोनों ने काफी एन्जॉय करते हुए डांस भी किया।
[Video] Shah Rukh Khan on how he asked Deepika Padukone to act in #Jawan & about their love for each other & : ".. There are no small roles, there are only small actors & with this film Deepika really proved to everybody she's really a large sized actor" pic.twitter.com/zSQNtAQAm1
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) September 15, 2023
जवान मूवी की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत साउथ के सितारे विजय सेथुपति भी वहां मौजूद थे। बता दें कि हाल ही में एक इवेंट पर विजय ने शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए काफी शुक्रिया अदा भी किया था।
DEEPIKA PADUKONE AND SHAHRUKH KHAN EVERYONE #Jawanpic.twitter.com/nOLRXTI8Ip
— hourly deepika (@hourlydeepika) September 15, 2023
वहीं इस फिल्म की चर्चा के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि दीपिका को बाद में बताया गया था कि उनका इस फिल्म में लीड रोल है, जबकि पहले उन्हें बताया गया था कि उन्हें इस फिल्म में केवल एक छोटा सा कैमियो करना होगा।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने बताया कि वह यह फिल्म उन्होंने केवल शाहरुख खान के प्रति अपने लगाव और आदर के लिए ही की है।
दीपिका ने कहा कि इस फिल्म के लिए उनके पास ज्यादा शब्द भी नहीं थे और उन्होंने कहा कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हो जाएगी।
अगर आपको जवान फिल्म की सक्सेस पार्टी से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Pallav Paliwal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों