Jawan Success Party: जवान की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने की धमाकेदार एंट्री, दीपिका संग किया डांस

किसी भी मूवी को खास बनाने के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए आपको दर्शकों से कनेक्ट कर पाना आना चाहिए।

jawan movie success party shahrukh khan deepika padukone

Shahrukh khan Movie : आए दिन कोई न कोई मूवी रिलीज़ होती रहती हैं, लेकिन केवल कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं। ऐसे ही हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म जवान है। शाहरुख खान के फैंस काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान समेत काफी नामी चेहरों ने भी काम किया है और इसमें साउथ के भी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा है। यह फिल्म केवल 7 दिनों में करीब 600 से 700 करोड़ रुपये कम चुकी है और लगातार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म की सक्सेस के बाद अब इसकी सक्सेस पार्टी भी हो रही है जिसमें कई सितारे नजर आए।

शाहरुख खान ने की ग्रैंड एंट्री

जवान फिल्म की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए और अपने आइकोनिक स्टाइल में उन्होंने एंट्री की।srk entry

शाहरुख खान और दीपिका पदुकोण ने किया डांस

srk deepika dance

इस फिल्म के गाने 'चलेया' पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने डांस भी किया,जिसका वीडियो शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है।

बता दें कि इस गाने को दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है और इसी गाने पर दोनों ने काफी एन्जॉय करते हुए डांस भी किया।

जवान मूवी की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत साउथ के सितारे विजय सेथुपति भी वहां मौजूद थे। बता दें कि हाल ही में एक इवेंट पर विजय ने शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए काफी शुक्रिया अदा भी किया था।

वहीं इस फिल्म की चर्चा के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि दीपिका को बाद में बताया गया था कि उनका इस फिल्म में लीड रोल है, जबकि पहले उन्हें बताया गया था कि उन्हें इस फिल्म में केवल एक छोटा सा कैमियो करना होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

दीपिका पादुकोण ने बताया कि वह यह फिल्म उन्होंने केवल शाहरुख खान के प्रति अपने लगाव और आदर के लिए ही की है।shahrukh khan and deepika padukone

दीपिका ने कहा कि इस फिल्म के लिए उनके पास ज्यादा शब्द भी नहीं थे और उन्होंने कहा कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हो जाएगी।

अगर आपको जवान फिल्म की सक्सेस पार्टी से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Pallav Paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP