इस फिल्म में काम करना चाहते थे अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर से भी की थी शिकायत

अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। उनके पास हमेशा की ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं। लेकिन एक ऐसी फिल्म भी थी, जिसमें काम करने की चाहत अक्षय कुमार की थी। हालांकि, वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए।

Akshay kumar wanted to work in the kerala story Movie

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जब भी स्क्रीन पर नजर आते हैं, तो उनका एक अलग ही जादू नजर आता है। अक्षय कुमार हर रोल को बेहद ही खूबसूरती के साथ निभाते हैं, इसलिए उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह रोल उन्हीं के लिए लिखा गया हो। पिछले 22 सालों में अक्षय कुमार ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। काम के प्रति उनकी मेहनत और लग्न के कारण ही अधिकतर प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।

हालांकि, एक फिल्म ऐसी भी रही, जिसमें खुद अक्षय कुमार काम करना चाहते थे। अक्षय ने जब फिल्म का ट्रेलर देखा था, तभी उन्होंने प्रोड्यूसर को फोन किया था और उन्हें फिल्म में कास्ट ना करने के लिए शिकायत की थी। इस साल की वह फिल्म जहां रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी, वहीं रिलीज के बाद फिल्म को भरपूर प्यार मिला। यह फिल्म साल 2023 की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी थी वो फिल्म-

द केरल स्टोरी में करना चाहते थे काम

अक्षय कुमार वास्तव में साल 2023 की फिल्म द केरल स्टोरी में काम करना चाहते थे। इस फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था।

प्रोड्यूसर से की थी शिकायत

द केरल स्टोरी फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह और अक्षय कुमार दोनों कई बार साथ में काम कर चुके हैं। नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग और हॉलीडे जैसी कई फिल्मों में ये दोनों साथ काम चुके हैं। विपुल शाह और अक्षय कुमार ने मिलकर कई हिट फिल्में दी है। इन दोनों की दोेस्ती भी काफी अच्छी है। इसलिए, जब अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर देखा तो तुरंत विपुल शाह से शिकायत की थी।

अक्षय कुमार ने कही ये बात

akshay kumar

द केरल स्टोरी फिल्म के ट्रेलर के बाद ही विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि, कुछ लोगों को ट्रेलर काफी जबरदस्त लगा था और वे फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अक्षय कुमार भी फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद काफी इंप्रेस हो गए थे। खुद विपुल शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो उसके तुरंत बाद ही उन्हें अक्षय कुमार का फोन आ गया था। बातचीत के दौरान अक्षय ने विपुल से शिकायत करते हुए कहा था कि वो उन्हें ऐसी फिल्में क्यों ऑफर नहीं करते।

इसे जरूर पढ़ें - जानिए अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी से जुड़ी खास बातें

इसलिए किया था मना

जहां अक्षय को फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया था, वहीं अक्षय कुमार को फिल्म में कास्ट ना करने की भी विपुल शाह की अपनी वजह थी। विपुल शाह का कहना था कि वे अक्षय कुमार (अक्षय कुमार फिल्म) को किस रोल में कास्ट (मूवी कास्ट) करते। वे अक्षय कुमार को अदा शर्मा के रोल में कास्ट नहीं कर सकते थे। अक्षय कुमार का कहना था कि विपुल शाह उन्हें विलेन के रोल में ही कास्ट कर लेते। जबकि विपुल शाह का कहना था कि फिल्म में विलेन का रोल बहुत अधिक नेगेटिव था। लेकिन अक्षय कुमार देश के हीरो है, उनके फैन्स ने उन्हें हीरो के तौर पर ही देखा है। ऐसे में द केरल स्टोरी में लोग उन्हें विलेन के रूप में एक्सेप्ट नहीं कर पाते।

इसे जरूर पढ़ें - मां के साथ ख़ास था अक्षय कुमार का रिश्ता, यादगार तस्वीरों में देखें दोनों की बॉन्डिंग

इसलिए साथ नहीं कर रहे हैं काम

जहां एक ओर विपुल शाह और अक्षय कुमार ने मिलकर कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब वे काफी समय से एक साथ काम नहीं कर रहे हैं। विपुल शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि काफी समय से उन्हें ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है, जिस पर दोनों काम करना चाहें। जिसके कारण वे एक साथ काम नहीं कर पा रहे हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP