image

'धुरंधर' के सुपरहिट होते ही अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'दृश्यम 3', फीस बढ़ाने के चलते हुआ मेकर्स से विवाद? फैंस को लगा तगड़ा झटका

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होगी। विजय सलगांवकर बनकर अजय देवगन एक बार फिर बड़े परदे पर लौट रहे हैं, लेकिन खबरों की मानें तो अक्षय खन्ना इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। 'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय ने 'दृश्यम 3' क्यों छोड़ दी है, चलिए आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 18:10 IST

'धुरंधर' फिल्म इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। सभी की जुबां पर फिल्म की कहानी, गानों और एक्टर्स की परफॉर्मेंस का जिक्र है और इस फिल्म को जबरदस्त तारीफ मिल रही है। फिल्म में रणवीर सिंह समेत सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है, लेकिन अक्षय खन्ना सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। अक्षय खन्ना इस फिल्म में रहमान डकैत के रोल में नजर आए हैं और उन्होंने सारी लाइमलाइट बटोर ली है। इसी बीच अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' भी अनाउंस हुई है। जहां अजय एक बार फिर विजय सलगांवकर के तौर पर वापसी कर रहे हैं और फिल्म अपने आखिरी हिस्से यानी तीसरी किश्त से ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं खबरों की मानें तो इस बार अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। आखिर क्यों अक्षय ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है, चलिए आपको बताते हैं।

अक्षय खन्ना ने क्यों छोड़ी 'दृश्यम 3'?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshaye Vinod Khanna 🌀 (@akshaye_khanna_)


रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ दी है। इसके पीछे की वजह एक्टर की फीस बढ़ना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म 'धुरंधर' की सक्सेस के बाद अक्षय ने अपनी फीस बढ़ा दी है और वो अपने लुक में भी कुछ बदलाव चाहते थे। इन दोनों ही चीजों को लेकर 'दृश्यम 3' के मेकर्स संग बात नहीं बनी और अक्षय को फिल्म छोड़नी पड़ी। बताया जा रहा है कि क्रिएटिव डिफरेंस और हाई फीस की वजह से अक्षय ने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया है हालांकि, इसे लेकर अभी 'दृश्यम 3' और अक्षय खन्ना किसी की तरफ से भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल फैंस को तो यही उम्मीद है कि अक्षय इस फिल्म का हिस्सा बने रहें।

रहमान डकैत बनकर सभी का दिल जीत रहे हैं फैंस

अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस रोल में अपनी एक्टिंग से उन्होंने फैंस को इंप्रेस किया है और ऐसे में अक्षय हाई डिमांड में हैं। इस वक्त पर 'दृश्यम 3' के मेकर्स के लिए उन्हें बाहर जाने देना घाटे का सौदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- क्या कियारा आडवाणी के बाद अब रणवीर सिंह भी हुए 'डॉन 3' से बाहर? 'धुरंधर' की सफलता के बीच इस वजह से एक्टर ने लिया बड़ा फैसला

2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी दृश्यम 3

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Star Studio18 (@starstudio18)

अजय देवगन की 'दृश्यम 3', 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली है। यह 'दृश्यम' फ्रेंचाइज की आखिरी फिल्म होगी। हाल ही में मेकर्स की तरफ से 1 मिनट 13 सेकंड का अनाउसमेंट वीडियो शेयर किया गया था, जो सस्पेंस से भरपूर है।


यह भी पढ़ें- Dhurandhar OTT Release Date: रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' ओटीटी पर कब होगी रिलीज? बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई के बीच करोड़ों में बिके राइट्स


'दृश्यम' के पहले दोनों पार्ट्स फैंस को बहुत पसंद आए थे, ऐसे में देखना होगा कि क्या 'दृश्यम 3' भी फैंस की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं? अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।