हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया गया था 'शोले' मूवी का यह सीन, एक्टर आदिल हुसैन ने किया ट्वीट

रमेश सिप्पी की फेमस फिल्म 'शोले' को भला कौन भूल सकता है, लेकिन एक्टर आदिल हुसैन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि हॉलीवुड फिल्म से एक सीन को फिल्म 'शोले' में कॉपी किया गया था। 

is sholay movie scene was copied from hollywood movie

फिल्म 'शोले' का वह सीन आपको जरूर याद होगा जिसमें गब्बर, ठाकुर के पूरे परिवार को गोली मार देता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सीन एक हॉलीवुड फिल्म से लिया गया है। इस सीन के बारे में आदिल हुसैन ने हाल ही में ट्वीट किया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग इस सीन की चर्चा कर तरफ कर रहे हैं।

किस हॉलीवुड फिल्म से लिया गया है 'शोले' मूवी का सीन?

आदिल हुसैन ने ट्वीट करके बताया है कि फिल्म 'शोले' में जिस सीन को कॉपी किया गया है वह सर्जियो लियोन के वन्स अपॉन ए टाइम इन द वेस्ट 1968 का है। उन्होंने इस हॉलीवुड फिल्म की क्लिप भी शेयर की है। 'शोले' फिल्म में गब्बर, ठाकुर के परिवार के सदस्यों को एक-एक करके गोली मारता है और इस सीन को दूसरी फिल्म से कॉपी किया गया है। आदिल ने ट्वीट में लिखा, "हा हा...किसने सोचा होगा कि भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में से एक के कुछ हिस्से नीचे दी गई इस फिल्म की नकल होगी... शायद आप यह पहले से ही जानते थे।"(जब 90 करोड़ के कर्ज में डूबे हुए थे Amitabh Bachchan, जानें पूरा किस्सा)

आदिल के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने भी कमेंट किया और लिखा कि कैसे वन्स अपॉन ए टाइम इन द वेस्ट का सीक्वेंस खुद अकीरा कुरोसावा के 1954 के जापानी महाकाव्य सेवन समुराई से इंस्पायर है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कोई सीन दूसरी फिल्म से लिया गया है या नहीं क्योंकि शोले फिल्म में जिस प्रकार से एक्टिंग की गई है वह बेहद खास है"

टॉप फिल्मों से एक है 'शोले' फिल्म

फिल्म 'शोले' एक्शन ड्रामा से भरपूर मूवी है। इस फिल्म का नाम अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। लोगों को न सिर्फ इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी बल्कि इस फिल्म के डायलॉग और गाने भी काफी फेमस हुए थे।

फिल्म 'शोले' कलस्सिक फिल्मों में से एक है। बॉलीवुड की ऐसी कुछ ही फिल्में हैं जिनमें विलेन के कैरेक्टर को भी पसंद किया गया हो और उसकी एक्टिंग की तारीफ की गई हो। शोले फिल्म भी उन ही फिल्मों से एक है जिसमें गब्बर के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।इसे जरूर पढ़ें: इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस का रोल रहा सबसे पावरफुल

आपको इस फिल्म से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - twitter/youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP