'जाने तू या जाने ना' फेम एक्टर इमरान खान कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं। साल 2015 में एक्टर की आखिरी फिल्म 'कट्टी बट्टी' रिलीज हुई थी। इसके बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के भांजे ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। लेकिन अब पूरे 9 साल के बाद वह कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैप्पी पटेल से पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वापस आ रहे हैं। आपको बता दें इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इमरान ने साल 1988 बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। लीड रोल के रूप में उनकी पहली फिल्म 'जाने तू या जाने ना' थी।
गोवा में चल रही है इमरान खान की फिल्म की शूटिंग
9 साल बाद कमबैक कर रहे इमरान खान की फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है। इस फिल्म को इमरान के को-स्टार रहे वीर दास डायरेक्ट कर रहे हैं। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म 'हैप्पी पटेल' की कहानी काफी अलग और हंसी-मजाक से भरपूर होने वाली है। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'देली बेली' में वीर दास एक्टर इमरान खान के को-स्टार रह चुके हैं।
'हैप्पी पटेल' में कैमियो करते नजर आएंगे आमिर
एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास 17 साल के एक्टिंग करियर के बाद डायरेक्टर के तौर पर नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। वीर दास ने 'लाल सिंह चड्ढा' फेम मोना सिंह इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। वहीं आमिर खान इस फिल्म में कैमियो रोल निभाते हुए दिख सकते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म से करने वाले थे इमरान खान कमबैक
आपको बता दें, कि बॉलीवुड एक्टर इमरान खान इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज अब्बास टायरवाला के साथ कमबैक करने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह यह सीरीज रिलीज नहीं हो पाई थी।
इन फिल्मों में काम कर रहे आमिर खान
View this post on Instagram
आमिर खान एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। वहीं अब आरएस प्रसन्नता की 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा देशमुख मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। इसके साथ ही राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' पर भी काम चल रहा है। इस फिल्म सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें-डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं आमिर खान, बताया कितना मुश्किल था वो दौर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों