बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने अपने टैलेंट के दम पर एक खास पहचान हासिल की हैं। आमिर खान की हर एक फिल्म सुपरहिट साबित होती हैं। उनकी फिल्मों से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। दंगल से लेकर लगान तक अभिनेता ने अपने पोर्टफोलियो में कई शानदार फिल्में की हैं।
आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में की थी। अब अभिनेता को इंडस्ट्री में 35 साल हो चुके हैं। अभिनेता अकसर इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात करते हैं।हाल में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपनी लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा है। आमिर से जब उनके पिता का जिक्र किया गया तो वह कहते हैं अभिनेता काफी भावुक होकर हो गए थे।
आमिर के पिता का नाम ताहिर हुसैन है। ताहिर हुसैन ने कई फिल्में बनाई थी। हालांकि कुछ फिल्मों के ना चलने के कारण वह धीरें- धीरें भारी कर्ज में डूब गए। वहीं इस दौर में आमिर काफी छोटे थे। हालांकि उनके पिता की हालत देखकर उन्हें काफी बुरा लगता था। एक जमाने में उनके पिता को पैसों के लिए फोन आते थे झगड़ होते थे। आमिर आगे कहते हैं कि उस दौरान मैं केवल 8 साल का था। मेरे पिता के पास 8 रुपये भी नहीं थे जिससे वह मेरी फीस भर सकें।
इसे भी पढ़ें: Aamir Khan Birthday: आमिर खान की ये 5 फिल्में OTT पर देख डालिए
आमिर और उनके भाई-बहन फीस जमा करने में हमेशा लेट हो जाते थे। उस दौरान जब उन्हें स्कूल से काफी वार्निंग मिलती थी तब जाकर वह फीस जमा कर पाते थे। यह दौर अभिनेता के लिए काफी बुरा था। इस बातों को बताते समय आमिर के आखों में आसू आ गए।
इसे भी पढ़ें: पहली बार साथ काम करने वाले हैं सनी और करण देओल, आमिर खान ने शेयर की डिटेल्स
यह विडियो भी देखें
बता दें कि आमिर खान ने साल 1973 से फिल्म 'यादों की बारात' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में अभिनेता को चाइल्ड एक्टर के तौर पर देखा गया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने हमेशा लीड रोल का किरदार निभाया। अब की बात करें तो अब अभिनेता के पास किसी भी चीज की कमी नहीं हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।