आमिर खान की पॉपुलैरिटी से हम सभी वाकिफ है। हालांकि आमिर खान के लाइफ में भी एक ऐसा समय आ चुका है जब वह लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। यह बात काफी कम लोग जानते हैं हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने डिप्रेशन के दिनों के बारे में काफी कुछ कहा है।
हाल ही में आमिर खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर गेस्ट आए थे। इस दौरान आमिर खान ने कई मुद्दों पर बातें की है। इस दौरान आमिर खान ने कहा कि- ''वह करीब ढाई साल तक डिप्रेशन से जूझ चुके हैं। यह साढ साल उनके लिए आसान नहीं थे। हालांकि उस दौरान वह कपिल का शो देखकर काफी हंसते थे''।
आमिर खान ने कहा कि- ''मैं उस दौर में अपने काम में काफी ज्यादा खो गया था। मैं भूल गया था कि मेरा भी परिवार है उन्हें भी मुझे समय देना होगा। मैं केवल काम करता था। इन चीजों के कारण मैं तनाव में रहने लगा जिसके बाद मैंने थेरेपी ली। उस दौरान मैं काफी थका हुआ महसूस करता था। हर छोटी बात पर मुझे गुस्सा आने लगा था। जिसके बाद मैं इंडस्ट्री भी छोड़ना चाहता था''।
इसे भी पढ़ें : आमिर खान ने बचपन के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल किस्सा
आमिर खान ने आगे यह भी कहा कि- ''हम सभी को अपने काम और परिवार में बैलेंस बनाकर चलना चाहिए। मुझे इस डिप्रेशन से बाहर निकलने में लंबा समय लगा है। मैं अब कोशिश करता हूं कि अपने परिवार के लिए समय निकाल सकूं''।
इसे भी पढ़ें : क्या वाकई शाहरुख खान की वजह से अवॉर्ड फंक्शन्स में नहीं जाते आमिर खान? कपिल शर्मा के शो में किया बड़ा खुलासा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।