पहले प्रयास में असफल होने के बाद ऐसे किया आईएएस ऑफिसर शिवानी गोयल ने यूपीएससी क्रैक

'यदि मन में कुछ करने की चाह हो, तो सब कुछ पाया जा सकता है' इस बात को साबित करके दिखाया है आईएएस ऑफिसर शिवानी गोयल ने। चलिए जानते हैं उनकी इंस्पिरेशनल जर्नी। 

inspirational story of ias shivani goyal in hindi

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करना बहुत मुश्किल है, लेकिन ऐसे कई स्टूडेंट्स होते हैं जो अपनी मेहनत से इस परीक्षा को पास करते हैं और अपनी पहचान बनाते हैं। दिल्ली की रहने वाली शिवानी गोयल ने दिखा दिया कि अगर कोई स्टूडेंट मेहनत से तैयारी करे तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। चलिए जानते हैं किआईएएस ऑफिसर शिवानी गोयल की इंस्पिरेशनल जर्नी।

कहां से पूरी की पढ़ाई?

success story of ias shivani goyal in hindi

दिल्ली की रहने वाली शिवानी गोयल ने अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद दिल्ली के ही श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। आपको बता दें कि शिवानी शुरू से ही इस बात को लेकर फोकस थी कि उन्हें लाइफ में क्या करना है। उन्होंने पढ़ाई के बाद तय कर लिया था कि उन्हें आईएएस परीक्षा पास करनी है। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पहले प्रयास में असफल रहने के बाद शिवानी ने और कड़ी मेहनत की और दूसरी बार में ना केवल वह सेलेक्ट हुई बल्कि टॉपर भी बनी और 15वीं रैंक हासिल कर ली।

कड़ी मेहनत है जरूरी

यूपीएससी में पहले प्रयास में फेल होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।उन्होंने परीक्षा देने से पहले करीब 2 साल तक तैयारी की। शिवानी का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको उसके सिलेबस को अच्छे से देखना चाहिए और पिछले साल के प्रश्न पत्रों से तैयारी करनी चाहिए। (दादी से मिला आईएएस महिमा तोमर को अपने सपने पूरे करने का हौसला)इससे आपको यह पता चलेगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।

इसके अलावा यूपीएससी टॉपर्स के इंटरव्यू देखकर कुछ स्मार्ट टिप्स के बारे में आपको जानकारी मिलेगी। आपको अपनी क्षमताओं के अनुसार स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए और उसके हिसाब से तैयारी करनी चाहिए। शिवानी का मानना है कि कड़ी मेहनत ही यूपीएससी में सफलता का मूल मंत्र होती है। शिवानी के अनुसार, यूपीएससी में निबंध और एथिक्स के पेपर में यदि ठीक से ध्यान दिया जाए तो आप अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

हर विषय की प्रैक्टिस पर देना होगा ध्यान

आईएएसऑफिसर शिवानी गोयल ने यूपीएससी क्रैक करने के लिए एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि यूपीएससी की परीक्षा वाले दिन बेहतर तरीके से अपने सवालों का जवाब देने के लिए आपको हर दिन आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करनी होगी क्योंकि जब आप बेहतर तैयारी के साथ अच्छी तरह से अपना जवाब लिखते हैं तो आपको यूपीएससी परीक्षा में बेहतर नंबर मिलते हैं।

आप भीआईएएस ऑफिसर शिवानी गोयल की इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और यूपीएससी क्रैक कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP