हर साल देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर अधिकतर लोग घरों और पंडालों में अपने घरों में गणेश जी की स्थापना करता है। इसके बाद गणेश विसर्जन किया जाता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के मौके पर महिलाएं खूब सजती हैं। इस मौके पर पीले रंग के कपड़े पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आपने अभी तक अपना गणेश चतुर्थी पूजा लुक डिसाइड नहीं किया है तो आज हम आपको इस लेख में येलो कलर के डिफरेंट स्टाइल सूट दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर गणेश चतुर्थी से पहले ही टेलर से सिलवा सकती हैं। यह पीले रंग के सूट आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देंगे। इनको पहनने के बाद आपके त्योहार की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। यदि आप गणेश चतुर्थी पर भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो इन येलो कलर के सूट को टेलर से अभी सिलवा कर रख लें। जिनको पहनने के बाद आपकी पर्सनॅलिटी एकदम क्लासी और एलिगेंट नजर आएगी।
येलो पटियाला सूट
आप गणेश चतुर्थी के लिए इस तरह का थ्रेड वर्क वाला फैब्रिक लेकर पटियाला सूट सिलवा सकती हैं। इस तरह के सूट पूजा में पहनने के लिए काफी परफेक्ट रहते हैं। इस सूट के कुर्ती की यॉक पर थ्रेड वर्क है। जबकि सलवार काफी हैवी चुन्नट के साथ प्लेन है। इस प्लेन सूट के संग नेट का दुपट्टा पेयर किया गया है। जबकि साथ में मोजड़ी जूती पहनी है। इसके संग चांद-बाली झुमके काफी जंच रहे हैं। आप इसको कैरी करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। इस सूट की नेकलाइन को आप राउंड शेप में और बाजू को वन फोर्थ स्लीव्स में रखें।
येलो प्लाजो सिल्क स्ट्रेट सूट
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए येलो प्लाजो सिल्क स्ट्रेट सूट बेस्ट रहेगा। इसको आप गणेश चतुर्थी पर पहनकर एकदम ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इस प्लेन सिल्क सूट पर मिरर वर्क का काम किया गया है। साथ में प्लाजो पेयर किया गया है। इस सिल्क सूट के संग नेट का दुपट्टा काफी शानदार लुक दे रहा है। दुपट्टे के बॉर्डर पर भी मिरर वर्क किया गया है। इसके संग आप झुमकी पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Patiala Suit ke Designs: ये 5 तरह के फैशनेबल पटियाला सूट पहनने के बाद लगेंगे सुंदर, देखें डिजाइंस
फ्लोरल प्रिंट सूट
गणेश चतुर्थी के लिए आप फैब्रिक लेकर इस तरह के प्रिंटेड फ्लोरल प्रिंट वाला सूट भी बनवा सकती हैं। इसको आप अनारकली सूट स्टाइल में सिलवा सकती हैं। प्रिंटेड कुर्ती के संग दुपटा और बॉटम प्लेन रखा गया ही। जबकि नेकलाइन को आप वी नेक या डीप राउंड नेकलाइन में भी रख सकती हैं। इस सूट की स्लीव्स को आप फुल या हाफ अपनी चॉइस के हिसाब से बनवा सकती हैं। ऐसे सूट लंबी लड़कियों पर काफी खिलते हैं। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के लिए ऐसे प्रिंटेड सूट को जरूर ऑप्शन में रखें।
ये भी पढ़ें: Floral Print Suit Designs: ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्लोरल प्रिंट सूट, जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों