herzindagi
Styling Tips for Older Women

Bhagyashree Suit Looks: 50 की होने के बाद भी दिखेंगी स्टाइलिश, रिक्रिएट करें भाग्यश्री जैसे सलवार-सूट

Bhagyashree Salwar Suit: यदि आप भी 50 की उम्र के बाद खुद को स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देना चाहती हैं। अगर ऐसा है, तो आज हम आपको 90s ब्यूटी भाग्यश्री के शानदार सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप स्मार्ट नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2024-12-27, 15:29 IST

अक्सर महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि वो 50 की उम्र में बाद अपने ड्रेसिंग सेंस को काफी सिंपल कर लेती हैं। ऐसा हम अक्सर अपने घर में मम्मी और दादी को करते देखते हैं, लेकिन ऐसी विचारधारा आजकल गलत साबित हो रही है। आज हम 50 के बाद भी खुद को यंग गर्ल्स के जैसा स्टाइलिश बना सकते हैं। इस बात का अंदाजा हम 90 के दशक की बहुत सी हसीनाओं के लुक से लगा सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री का इंडियन लुक दिखाने जा रहे हैं। जिसको देख आप भी उनके इन गजब लुक्स के दीवाने हो जाएंगे।

हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री की। 55 साल की उम्र में भी डीवा अपने ग्लैमरस अंदाज से इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है। उम्र इस इस पड़ाव में भी एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस कमाल की है। जिसकी आज भी लाखों फैंस जमकर तारीफ करते हैं। यदि आपको भी भाग्यश्री के लुक्स के फैन हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में उनके अट्रैक्टिव सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको 50 प्लस भी पहनकर बला की खूबसूरत दिखेंगी।

गोटा वर्क शरारा सूट

bhagyshree suit

आजकल शरारा सूट काफी फैशन में चल रहे हैं। इन सूट को 50 प्लस किसी भी मौके पर पहनकर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं। भाग्यश्री के इस नियोन ग्रीन सूट पर गोटा वर्क किया गया है। ऐसे में यह सूट सिंपल दिखने के साथ क्लासी लुक भी दे रहा है। इस तरह के सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे। इनको आप 600 से 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Velvet Sharara Suit: वलीमा पार्टी लुक में लगेंगे चार चांद, जब पहनेंगी ये खूबसूरत वेलवेट शरारा सूट

स्ट्रेट पेंट जरी वर्क सूट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

स्ट्रेट सूट का फैशन कभी आउट नहीं होता है। इस तरह के सूट हर उम्र की महिलाओं पर जंचते हैं। आप भी भाग्यश्री के येलो जरी वर्क स्ट्रेट सूट से आइडिया लेक सकती हैं। इस सूट के दुपट्टे से लेकर कुर्ते पर भी हैवी जरी वर्क काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। वहीं कुर्ते की स्लीव्स बेल डिजाइन की है। इससे सूट का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस सूट को आप हल्दी फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

पेप्लम स्टाइल सूट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

इन दिनों पेप्लम सूट का फैशन खूब छाया हुआ है। ऐसे में आप भाग्यश्री के पेप्लम स्टाइल सूट को पेयर करके अपना लुक इन्हेंस कर सकती हैं। अभिनेत्री के रेड सूट पर गोल्डन हैवी वर्क काफी खूबसूरत लग रहा है। इस तरह के सूट आप किसी भी बड़े वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप कर्ली ओपन हेयर न्यूड मेकअप से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यह आपको 1500 से 2000 की रेंज में ऑनलाइन मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Suit Designs: Lohri फंक्शन में लगेंगी गजब की सुंदर, जब स्टाइल करेंगी ये पंजाबी सूट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।