Velvet Sharara Suit: वलीमा पार्टी लुक में लगेंगे चार चांद, जब पहनेंगी ये खूबसूरत वेलवेट शरारा सूट

यदि आप किसी वलीमा पार्टी में शामिल होने जा रहीं हैं और अपने लुक को लेकर परेशान हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ वेलवेट शरारा सूट लेकर आए हैं। जिनको आप पहनकर एकदम चांद का टुकड़ा दिखेंगी।
image

क्या यदि आप भी अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंटकरती रहती हैं ? आपको भी नए ट्रेंड को फॉलो करते रहना पसंद है ? यदि ऐसा है तो ये अच्छी बात है। दरअसल, हर दिन फैशन का ट्रेंड बदलता रहता है। आज मार्केट में आप किसी और तरह के ऑउटफिट नजर आएंगे। यदि दूसरे दिन आप जाएंगे तो आपको फिर कुछ नया दिखेगा। ऐसे में हमें अपने लुक को भी अपडेट करते रहना पड़ता है। ताकि हम खुद को सेटिस्फाइड फील करा सकें।

हर फंक्शन में हमें अलग तरह के ऑउटफिट कैरी करने होते हैं। इसके अलावा कपड़ों के सलेक्शन से पहले मौसम को भी ध्यान में रखना पड़ता है। किसी जगह इंडियन तो कहीं वेस्टर्न लुक स्टाइल करना होता है। यदि आप फंक्शन के हिसाब से ऑउटफिट का चुनाव नहीं करती हैं, तो आप पार्टी में सबसे डिफरेंट नजर आती हैं। ऐसे में हम वहां खुद को काफी अजीब सा महसूस करने लगते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको वलीमा पार्टी में पहनने के लिए वेलवेट शरारा सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। इन सूट को आप स्टाइल करके एकदम चांद का टुकड़ा नजर आएंगी।

डबल शेड गोटा वर्क शरारा सूट

View this post on Instagram

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

हाल में हुमा कुरैशी ने ऑरेंज और येलो शेड गोटा वर्क शरारा सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। सूट के साथ डीवा ने पर्ल वर्क और कुंदन वर्क चांद बाली झुमके कैरी किये हुए हैं। इससे उनका लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो रहा है। आप भी इस सूट के संग ब्रेड हेयर स्टाइल विद फ्रंट फ्लिक्स लुक दे सकती हैं। ऐसे सूट के संग वेज हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देंगी।

सिल्वर वर्क शरारा सूट

maroon suit

आप वलीमा के लिए ऐसा सिंपल सोबर सिल्वर यॉक वर्क शरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। सूट के किनारों पर व्हाइट कलर की लेस लगी हुई है। नाइट फंक्शन के लिए ऐसे डार्क कलर के सूट बेस्ट रहते हैं। ज्वेलरी में आप ऑक्सीडाइज बिग झुमके स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बोल्ड मेकअप डार्क लिपस्टिक शेड आपका लुक परफेक्ट बना देगा।

ये भी पढ़ें: A-Line Suit Designs: हैवी सूट की जगह मेहंदी फंक्शन में ट्राई करें ये ए-लाइन सूट, दिखेंगी सबसे जुदा

सितारा वर्क शरारा सूट

suit types

यदि आप खुद को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं तो सितारों वर्क वाला शरारा सूट खरीद सकती हैं। ऐसे सूट के संग आप स्टोन चोकर नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। हेयर स्टाइल में आप स्ट्रेट हेयर का सलेक्शन कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन किफायती दाम में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Dogri Suit Designs: रिसेप्शन पार्टी में स्टाइल करें डोगरी सूट, देखें सबसे अलग डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/Huma Qureshi/hina khan/divyanka Tripathi/Libas/Stylum

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP