इस Rakhi यंग गर्ल्स पहनें ऐसे पेप्लम स्टाइल सूट, लुक दिखेगा सबसे जुदा

अगर आप भी इस राखी खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ डिफरेंट स्टाइल वाले पेप्लम सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस रक्षाबंधन पहनकर खुद को फैशनेबल बना सकती हैं।
stylish Indian outfits for festivals

भाई-बहन के प्यार का प्रमुख पर्व राखी बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में इस खास मौके पर हर कोई अपना लुक स्टाइलिश बनाना चाहता है। लड़कियां हर त्योहार पर अपना लुक इम्प्रेसिव बनान चाहती हैं। इसके लिए उनको हालांकि थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ती है। ऐसे में फेस्टिवल के लिए एथनिक लुक बेस्ट रहता है। इंडियन लुक पहनने के बाद लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आता है। यदि आपने भी अबतक अपना रक्षाबंधन लुक डिसाइड नहीं किया है तो आज हम आपको कुछ पेप्लम स्टाइल सूट के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी कैरी करके अपना राखी लुक खूबसूरत बना सकती हैं। आइए देख लेते हैं कुछ लेटेस्ट पेप्लम सूट के लेटेस्ट डिजाइंस।

शिफॉन सूट लुक

आप इस तरह के शिफॉन सूट कैरी करके आप अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। ऐसे सूट यंग गर्ल्स को काफी ग्लैमरस लुक देते हैं। आपको इस तरह के सूट फैब्रिक लेकर भी आसानी से सिलवा सकती हैं। रक्षाबंधन के लिए आप इस बार पेप्लम सूट को जरूर स्टाइल करें। आजकल इस तरह के सूट काफी ट्रेंड में भी हैं। इनके संग आप कोई भी चेन पेंडेंट कानों ने स्मॉल झुमकी और मिनिमल मेकअप कर सकती हैं। स्ट्रैपी कुर्ती वाला यह मरून सूट आपके लुक में भी चार-चांद लगा देगा। साथ में आप स्ट्रेट हेयर और हाई हील्स लुक रख सकती हैं।

chiffon suit

मिरर वर्क पेप्लम सूट

रक्षाबंधन पर यदि आप अपना लुक सबसे जुदा बनाना चाहती हैं, तो आप इस तरह के मिरर वर्क सूट को खरीद सकती हैं। ऐसे सूट आपके राखी लुक को परफेक्ट बना देंगे। इनको कैरी करने के बाद आप एकदम अप्सरा नजर आएंगी। प्लेन शरारा के साथ मिरर वर्क हाल्टर नेक कुर्ती आपके लुक को गॉर्जियस बना देंगी। साथ में फ्रिल दुपट्टा आपके लुक को परफेक्ट बना देगा। इसके संग आप पोनी हेयर स्टाइल, ग्लॉसी मेकअप, और सिल्वर हूप्स इयररिंग्स आपके लुक को मॉडर्न बना देंगे।

ये भी पढ़ें: इस राखी स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले बांधनी प्रिंट सूट, पाएं खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक

gota work suit

सिल्क पेप्लम सूट

यदि आपको पेप्लम सूट लुक रक्षाबंधन पर कैरी करना है तो आप सिल्क पेप्लम सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपके लुक को रॉयल टच देते हैं। फेस्टिव सीजन में इस तरह के सिल्क सूट काफी खूबसूरत लुक देते हैं। इनके संग आप कुंदन नेकलेस, इयररिंग्स और साथ में बैंगल्स कैरी कर सकती हैं। साथ में कर्ली हेयर और वेज हील्स आपके लुक को शानदार लुक देंगे। इस सूट के साथ आप बोल्ड मेकअप लुक को ट्राई करें।

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन के जश्न में चार चांद लगाएंगे ये मल्टी कलर सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

silk suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/instagram/saumya tondon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP