herzindagi
Wear loose straight suit

स्ट्रेट सूट हो गया है लूज तो इन टिप्स की मदद से करें वियर, जानें तरीका

अगर आप भी लूज सूट पहनकर अच्छा फील नहीं कर रही हैं तो आर्टिकल में बताए गए हैक्स को करें ट्राई।
Editorial
Updated:- 2024-02-20, 18:00 IST

बदलता फैशन ट्रेंड हमारे लुक को पूरी तरह से बदल देता है। किसी को वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद होता है तो कोई एथनिक आउटफिट पहनना पसंद करता है। हर किसी की अलग-अलग पसंद की वजह से हमेशा ये ट्रेंड बदलता है। लेकिन आजकल लड़कियों को सबसे ज्यादा एथनिक पहनने का शौक चढ़ा है। जिसे देखो वो सूट वियर करके हुए नजर आती हैं। लेकिन अगर ये लूट हो जाते हैं तो इन्हें पहनने में बिल्कुल भी मजा नहीं आता है। इसके लिए आप आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और इन हैक्स के बारे में जानें।

स्ट्रेट सूट को स्टाइल करने का तरीके

Pant style with loose suit

अगर आपका स्ट्रेट सूट लूज हो गया है और आप इसको फिट करवाने के लिए टेलर को पैसे देने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसा करने की आपको बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बेस्ट ऑप्शन है कि आप इसे प्लाजो या फिर पैंट के साथ स्टाइल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों चीजें खुली-खुली होती है, जिसकी वजह से कुर्ती का लूज पार्ट छिप जाता है। इसलिए आपको एक बार इस तरीके से कुर्ती को स्टाइल करना चाहिए।

कोटी या श्रग के साथ करें वियर

Shrug style with loose suit

कई बार होता है कि कुर्ता कुछ ज्यादा ही लूज नजर आता है। ऐसे में आप कोटी या श्रग के साथ इसे वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप शॉर्ट कोटी खरीद सकती हैं, वरना आप चाहे तो कुर्ती से कॉन्ट्रास्ट करके श्रग भी ले सकती हैं, ताकि ये अच्छा लगे। इसमें आपको काफी सारे ऑप्शन मार्केट में ही मिल जाएंगे, जिसकी वजह से आप कुर्ती दोबारा वियर कर पाएंगे। (साड़ी पहनने का तरीका)

इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

यह विडियो भी देखें

बेल्ट का करें इस्तेमाल

belt style with loose suit

अगर आपको लग रहा है कि सूट ज्यादा ढीला हो गया है तो इसके लिए आप कुर्ती के ऊपर बेल्ट को वियर कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे आपको कमर से थोड़ा ऊपर पहनना होगा। इसके लिए आप पतली लेदर की बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं, वरना आपको चेन स्टाइल बेल्ट के भी काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। (पार्टी लुक के लिए साड़ी)

इसे भी पढ़ें: Kurti Dupatta Tips: कुर्ती लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डिफरेंट तरीके से दुपट्टा करें वियर, दिखेंगी सबसे अलग

इन तरीकों से आप अपने लूज स्ट्रेट सूट को स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।