40 प्लस महिलाओं को मॉडर्न लुक देंगे ये सलवार-सूट सेट, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

अगर आपकी उम्र 40 प्लस है और आप अपने सलवार-सूट लुक्स को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ सूट सेट्स के पैटर्न दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना लुक ग्रेसफुल बना सकती हैं। आइए सूट पैटर्न के साथ देख लेते हैं इनको स्टाइल करने के तरीके।
latest suit designs for ladies

आजकल हर उम्र की महिलाएं साड़ी की जगह सूट पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। सूट को कैरी करना साड़ी की तुलना में काफी आसान होता है। साड़ी के बाद सलवार-सूट के ऐसा पहनावा है जिसको महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इसको पहनकर आप ऑफिस में घंटों काम करने के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा में भी पहन सकती हैं। आजकल सूट का लेडीज में ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में मार्केट में भी हर दिन सलवार-सूट के नए डिजाइन और पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। जिनको आप अपनी पर्सनॅलिटी और रंग-रूप के हिसाब से खरीद सकती हैं। आपने देखा होगा अधिकतर महिलाओं को लगता है एक उम्र के बाद उनके ऊपर हर तरह के ऑउटफिट नहीं जचेंगे। ऐसा ज्यादातर 40 की उम्र के बाद देखने को मिलता है। यदि आप भी 40 प्लस हैं और आप अपने सूट लुक्स को लेकर परेशान रहती हैं तो आज हम आपको इस लेख में कुछ सलवार-सूट के लेटेस्ट पैटर्न दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनकर 40 प्लस लेडीज स्टाइल करके अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। सूट के पैटर्न के साथ हम इन्हें स्टाइल करने के तरीके भी बताएंगे।

प्रिंटेड पेंट सूट

प्रिंटेड सूट का फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। प्रिंटेड पैटर्न महिलाओं को खूब पसंद भी आता है। यह लुक हर तरह की पर्सनॅलिटी पर जंचता है। इसको कैरी करके लुक काफी डिसेंट नजर आता है। ऐसे में यदि आप भी 40 प्लस है और खुद को क्लासी लुक देना चाहती हैं तो आपके लिए यह प्रिंटेड पेंट सूट लुक बेस्ट रहेगा। इसके संग आप आप मैचिंग इयररिंग्स कैरी करें। साथ में फ्लैट हील्स कैरी करके हेयर स्टाइल को ओपन रखें। इस तरह के प्रिंटेड सूट ऑफिस और मार्केट जाने के लिए बेस्ट रहते हैं।

naira cut suit

ए लाइन नायरा कट सूट

40 प्लस लेडीज को अपना लुक गॉर्जियस बनाने के लिए इस तरह के ए लाइन वाले नायरा कट सूट अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करने चाहिए। ए लाइन सूट पहनकर लुक काफी स्लिम लगता है। ऐसे में आप इसे पहनकर किसी छोटे फंक्शन भी अटेंड कर सकती हैं। यंग गर्ल्स से लेकर 40 प्लस महिलाएं ऐसे सूट में काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इसके संग आप अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स, चेन विद पेंडेंट और हाथों में ब्रेसलेट कैरी करें। हेयर स्टाइल को आप कर्ल करके हाफ टक कर सकती हैं। साथ में हाई हील्स आपके लुक को स्मार्ट टच देंगी।

ये भी पढ़ें: पैंट स्टाइल सूट में पाएं एलिगेंट लुक, जानें कौन-से डिजाइंस हैं बेस्ट

naira cut suit

हैवी घेर अनारकली सूट

लुक को आरामदायक और स्टाइलिश बनाने के लिए 40 प्लस हैवी घेर वाले अनारकली सूट भी खरीद सकती हैं। इनको आप छोटे से लेकर बड़े हर तरह के फंक्शन में पहन सकती हैं। ऐसे सूट आपकी पर्सनॅलिटी को निखार देते हैं। इनके संग आपको ज्यादा ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं होती है। इसके तरह के सूट के साथ आप कोई भी मेटल इयररिंग्स पहनें। कर्ली हेयर करके बालों को ओपन रखें। साथ में न्यूड मेकअप और मोजड़ी जूती कैरी करें। इसे आपका लुक काफी एलिगेंट नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: ऑफिस में भी दिखेंगी सबसे अलग, ट्राई करें अनारकली सूट के ये क्लासी और सिंपल डिजाइंस

anarkali suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/Anouk/DIVASTRI/Mizaz

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP