हम चाहते हैं कि जिस तरह हम गर्मियों में फैशनेबल दिखते हैं उसी तरह सर्दियों में भी दिखें। गर्मियों में तो हम तरह- तरह की ड्रेसेस, इंडियन वियर और जीन्स टॉप पहन सकते हैं। लेकिन सर्दियों में हम पूरे कपड़े पहनते हैं और ऐसे में मुद्दा आता है की हम किस तरह के कपडे़ं पहकर ऑफिस जाएं की ठण्ड से भी बचें और फैशनेबल भी दिखें।
घर में या दोस्तों के साथ तो हम कुछ भी पहन सकते हैं लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि सर्दियों में ऑफिस के लिए कैसे तैयार हुआ जाए तो आज हम आपको कुछ फैशन टिप्स देने वाले हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे की आप किस तरह के विंटर वियर ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।
ओवरसाइज्ड कोट
जब भी फॉर्मल कपड़ों की बात आती है तो सबसे पहले कोट का ही ख्याल आता है। हम कोट को कई तरह से स्टाइल कर सकते हैं। अगर आपका कोट ओवरसाइज्ड है तो आप उसे किसी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
सर्दियों में ड्रेस पहनने का तरीका है की आप उसके नीचे ब्लैक स्टॉकिंग पहन सकती हैं और साथ में ओवरसाइज्ड कोट पहन सकती हैं। ज्यादा ठण्ड बढ़ जाने के बाद आप जीन्स के साथ अपने कोट को कैरी कर सकती हैं और स्टाइलिश दिखने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पहन रही हैं ओवरसाइज्ड आउटफिट तो इन स्टाइलिंग टिप्स को ना करें नजरअंदाज
ब्लेजर
सबसे अच्छा ऑप्शन है ब्लेजर। आप ब्लेजर को कई अलग-अलग कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं। जैसे- जीन्स, विंटर ड्रेस और सूट। ब्लेजर का यह फायदा है की आप इनके कुछ कॉमन कलर ले सकती हैं और किसी भी तरह के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं।(ब्लेजर ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल)
अगर आपके पास सूट के साथ ऑफिस लायक पहनने के लिए कोई स्वेटर नहीं है तो आप ब्लेजर को कैरी कर सकती हैं। यह आपको ठंड से भी बचाएगा और फॉर्मल लुक में फैशनेबल भी दिखायेगा।
वूलन काफ्तान
यह हमपर निर्भर करता है की हम फैशन को किस तरह अपने तरीके से मोल्ड करते हैं। वूलन काफ्तान(काफ्तान टॉप को ऐसे करें स्टाइल) बहुत ही गर्म होता है और यह शॉल का काम भी करता है। तो अगर आप कोई ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ वूलन काफ्तान को कैरी कर सकती हैं। जीन्स-टॉप के साथ भी यह खूब जचता है और काफी प्यारा लुक देता है।
लॉन्ग कोट
लॉन्ग कोट काफी सहज होता है और आप इसे किसी भी तरह के कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं। यह दिखने में फॉर्मल के साथ-साथ फैशनेबल लुक भी देता है और ठंड से भी बचता है। आप कई तरह से इस कोट को कैरी कर सकती हैं जैसे- आगे से खुला रखकर और बेल्ट का इस्तेमाल करके।
इसे जरूर पढ़ें- दिखना चाहती हैं सर्दियों में स्टाइलिश तो इस तरह से पहनें स्लीवलेस ड्रेस
आप सर्दियों में सबसे ज्यादा किस आउटफिट को कैरी करना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं हमे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।