herzindagi
celeb layering style  b

बॉलीवुड की ये हीरोइनें अपने layering style से winter में भी बढ़ा रही हैं गर्मी

layering अपनाकर आप भी अपने style में थोड़ी और गर्माहट ला सकती हैं। अब आप पूछेंगी layering का होती है? अगर आप भी अपने winter लुक को थोड़ा और highlight करना चाहती हैं तो उसके लिए layering बेस्ट option है। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-04, 13:39 IST

ठंड आते ही सबसे ज्यादा दिक्कत होती है खुद के dressing sense को मेंटेन करने में। बेशक अपने style और dressing sense से कोई compromise नहीं करना चाहता है। बात चाहे महिलाओं की हो या पुरुषों की। अक्सर ऐसा होता है कि ठंड से बचने के चलते हम अपने dressing sense को अच्छे से maintain नहीं कर पाते। लेकिन layering अपनाकर आप भी अपने style में थोड़ी और गर्माहट ला सकती हैं। अब आप पूछेंगी layering का होती है? तो Celebrity  stylist Pranay Jaitley layering को कुछ इस तरह से define करते हैं- "layering कई लोगों के लिए केवल एक style game है। इसका मतलब ये नहीं कि आप ठंड में खुद को कई कपड़ों से ढक लिए। अगर आपको वाकई layering के through थोड़ा अलग और stylish दिखना है तो आप इन बॉलीवुड और टीवी celebs से कुछ टिप्स ले सकती हैं"।

Stylist Pranay Jaitley layering के बारे में कुछ बेसिक rules बताते हैं-

  •  Layering का thumb rule ये है कि आप हल्के कपड़ों को अंदर और thick कपड़ों को ऊपर पहनें
  •  आपको रजाई की तरह दिखने की जरूरत नहीं है, अगर आप better quality के हल्के कपड़े यूज करती हैं तो ये भी आपके लिए बेटर होगा।
  •   अगर थोड़ा से अपने लुक को और highlight करना है तो layering के साथ-साथ आप heel पहन सकती हैं और  एक खूबसूरत jewellery भी डाल सकती हैं।
  •  Layering से पहले ये sure कर लें कि आपकी सारी layering अच्छी तरह दिख रही है। जिससे आपकी खूबसूरती और भी निखर कर आए।

ठंड भी इन दिनों जोरों-शोरो से है। ऐसे में आप अपने style में चार-चांद लगाने के लिए इन Bollywood’s leading ladies से कुछ टिप्स ले सकती हैं। जो कि अपने ड्रेसिंग सेंस से winter fashion game  को अच्छी तरह खेल रही हैं। चलिए डालते हैं उन पर एक नजर 

हर तरफ अपनी चांदनी बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा

 

Photos: The Penguin Annual Lecture 2017 #PriyankaChopra https://www.socialnews.xyz/2017/12/26/new-delhi-the-penguin-annual-lecture-2017-priyanka-chopra/

A post shared by Social News XYZ (@socialnewsxyz) onDec 26, 2017 at 9:01am PST

यह विडियो भी देखें

बॉलीवुड से हॉलीवुड में उंची छलांग लगाने वाली प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की hottest अदाकराओं में से एक हैं। प्रियंका चोपड़ा हर एक शो में अपने फैशन और style से लोगों के बीच चर्चे में रहती हैं। बात चाहे रेड कारपेट की हो या किसी talk show की। हाल ही में दिल्ली के Penguin Lectures में शामिल हुई थीं। इस शो में प्रियंका hot pink लुक में नजर आई थीं। हैवी over coat के नीचे उनके layered  jumpsuit पहनने का स्टाइल लगभग हर किसी ने पसंद किया होगा। बात जब winter की होती है तो अक्सर लड़कियां bright colour पहनने में हिचकिचाती हैं। लेकिन प्रियंका ने इस शो में जिस तरह अपने लुक और dressing style से हर किसी को impress किया वो वाकई तारीफ के काबिल है। 

बॉलीवुड की best dressed सेलेब नेहा धुपिया

 

@nehadhupia Outfit - @veromodaindia Styled by - @anaitashroffadajania @priyanka86 @riakamat #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #nehadhupia #veromoda

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onJan 3, 2018 at 2:36am PST

 बॉलीवुड की best dressed सेलेब में नेहा धुपिया का नाम लेने में कोई बड़ी बात नहीं है। फिल्मों से भले ही नेहा धुपिया ने किनारा बना लिया हो लेकिन फैशन की बात हो तो नेहा किसी से भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में नेहा धुपिया का bold  अवतार देखने को मिला था। जी हां sexy black टॉप और cigarette pants  के ऊपर overcoat में नेहा बेहद ही सेक्सी दिख रही थीं। आप भी नेहा धुपिया के इस लुक को अपनाकर खुद के style में थोड़ी और गर्मी डाल सकती हैं।

जेनिफर विंगेट  का grey perfection

 

#entriesandexits #Prague

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onOct 25, 2017 at 9:38am PDT

 टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक जेनिफर विंगेट अपने fashion sense से हर किसी को दीवाना बना चुकी हैं।  Prague में हॉलिडे के दौरान जेनिफर नें grey colour की ड्रेस पहनी हुई थीं। उनका ये लुक layering  को एक अलग ही level से define कर रहा था। कई सारे sweaters और jacket पहनने के बजाए जेनिफर ने mustered yellow colour में scarf  पहन रखा था। Winter में ये लुक आपकी hotnessमें थोड़ी और गर्मी घोलने के लिए काफी है। अगर आप भी जेनिफर का ये लुक आजमाती हैं तो बेशक आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं। आपका क्या कहना है?

Heavy jackets में bold लुक देने वाली अनिता हसनंदनी 

 

LondonDiaries

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onDec 26, 2017 at 6:44am PST

 लंदन में new year celebration के वक्त टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनिता ने heavy jacket पहन रखा था। अनिता ने अपने इस लुक से ऑक्सफोर्ड की गलियों में गर्मी बढ़ा दी। Fur jacket के नीचे black top और leather trousers में अनिता हसनंदनी वाकई बेहद खूबसूरत और stylish दिख रही थीं और उनका ये लुक हर किसी को जरूर पसंद आया होगा। अगर आप भी अपने layering style को लेकर confused हैं तो अनिता से आपको अच्छी तरह सीख सकती हैं।

Royal winter style से आग लगाने वाली श्री देवी

 

Wearing @rohitbal_ styled by @eshaamiin1

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) onDec 21, 2017 at 6:25am PST

Red carpet पर queen की तरह नजर आने वाली बॉलीवुड की हवा-हवाई श्री देवी अपने लुक से हर किसी को चौंका देती हैं। श्री देवी के फैशन सेंस और style से उनके उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। एक और जहां आजकल की एक्ट्रेस अपने jackets and coats के layering देने में busy हैं वहीं श्री देवी ने अपने royal  look से हर किसी को चौंका दिया। हाल ही में मुंबई में हुए एक फंक्शन में श्री देवी ने Rohit Bal की डिजाइन की हुई heavy वेलवेट floor length ड्रेस पहन रखी थी। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

कैटरीना कैफ का परफेक्ट winter look 

 

@katrinakaif in @taruntahiliani @aquamarine_jewellery @minerali_store make up by @danielbauermakeupandhair hair by @florianhurelmakeupandhair at Dance champions for promotions of tiger Zinda hain ! Image by @vijitgupta ❤️ #tigerzindahai🐯 #dec22nd assisted by @namdeepak

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) onDec 6, 2017 at 2:21am PST

‘Tiger Zinda Hai’ से screen पर बड़ी छलांग लगाने वाली कैट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैटरीना ने Tarun Tahiliani की ड्रेस में दिखीं। Floor length स्कर्ट और embroidered jacket में कैटरीना वाकई बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अगर आप भी कुछ अलग ढंग में नजर आना चाहती हैं तो पुराने trends को छोड़िए और कैटरीना का ये लुक follow कीजिए। बेशक आप खूबसूरत नजर आंएगी।

Winter diva मौनी रॉय

 

Reacheth the bench & sat on it ! #gibberishstateofmind

A post shared by mon (@imouniroy) onJul 14, 2017 at 12:32pm PDT

टीवी की sexiest अदाकारा की बात करें तो मौनी रॉय यानि नागिन का नाम पहले नंबर पर आता है। मौनी की इंस्टाग्राम तस्वीरें बताती हैं कि वो फैशन के मामले में बॉलीवुड की हीरोइनों से जरा भी पीछे नहीं हैं। बात चाहे style की हो या glamour की मौनी रॉय खुद को पीछे नहीं रखतीं। Winter में अगर stylish दिखना हो तो आप भी big slouchy coat, में खुद को एक नया लुक दे सकती हैं। इस लुक के साथ thigh high velvet boots भी आप पहन सकती हैं। Stylish दिखने के लिए इतना काफी है। 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।