करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। मेहंदी लगाने से लेकर चूड़ा पहनती हैं। करवा चौथ के खास मौके पर अक्सर महिलाएं इस सवाल के जवाब के लिए परेशान रहती हैं कि इस दिन क्या पहना जाएं? यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं को लिए यह सवाल किसी रॉकेट साइंस को समझने से कम नहीं है।
क्या आप भी इस कंफ्यूजन में हैं कि करवा चौथ पर ऐसा क्या पहना जाए, जिसमें आप बेहद खूबसूरत दिखें। हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। इस दिन प्रिंसेस लुक पाने के लिए आपको आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक का ध्यान रखना चाहिए।
अनारकली सूट पहनें (Anarkali Suit Designs)
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। पार्टी से लेकर त्यौहार तक के लिए आप श्वेता तिवारी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। श्वेता अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर बेहतरीन फोटोज पोस्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंने अनारकली सूट में एक फोटो शेयर की है।
अनारकली सूट का फैशन पुराना नहीं हो सकता है। आज भी महिलाएं अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं। अनारकली सूट की खासियत यह होती है कि इसे पहन लुक बेहद सुंदर लगता है। आपको सिंपल से लेकर एम्ब्रॉयडरी सूट मिल जाएंगे।
बंधनी साड़ी कैरी करें (How To Carry Bandhani Saree)
यह कहना गलत नहीं होगा कि त्यौहारों के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का मन करता है। खासतौर पर साड़ी। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे पहन हर महिला बेहद खूबसूरत लगती है।
अगर आप करवा चौथ पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो बंधनी साड़ी पहनें। बंधनी साड़ी लाइटवेट होती है और देखने में कलरफुल होती है। बंधनी साड़ी के साथ लाइटवेट ज्वेलरी कैरी करें। डिफरेंट लुक के लिए आप साड़ी के साथ टैंपल ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। इसके अलावा, लुक को बेहतरीन बनाने के लिए हेयरस्टाइल में जुड़ा बनाएं और बालों में गुलाब या गजरा लगाएं। (बंधनी साड़ी डिजाइंस)
मेकअप का भी खास ध्यान रखें। अगर आपकी साड़ी का कलर डार्क है, तो बोल्ड मेकअप न करें। आप लिपस्टिक का शेड अपनी पसंद अनुसार चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Dresses: इस करवा चौथ इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को करें अपनी कलेक्शन में शामिल
लहंगा (Lehenga Designs)
क्या इस करवा चौथ आप नई-नवेली दुल्हन की तरह तैयार होना चाहती हैं? तो लहंगा पहनें। लहंगे में भी आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी। आप चाहें, तो अपने शादी के लहंगे को भी पहन सकती हैं। इससे आपकी यादें भी ताजा हो जाएंगी। साथ ही, आपका लहंगा भी दोबारा इस्तेमाल हो जाएगा।
लहंगे में खूबसूरत लुक के लिए आप कॉन्ट्रास्ट लुक ट्राई कर सकती हैं। हैवी लहंगा है, तो लाइटवेट ज्वेलरी पहनें।
इसे भी पढ़ें:करवा चौथ पर साड़ी के अलावा इन ड्रेसेस को करें कैरी, दिखेंगी स्टाइलिश
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों