Saree Designs: साड़ी के अलग-अलग डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। जिन्हें आप किसी भी ओकेजन पर वियर कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फैशन ट्रेंड के बदलने से साड़ी में भी कई सारे लेटेस्ट डिजाइन आ जाते हैं। जिन्हें वियर करके आप अपने लुक को खूबसूरती से रीक्रिएट कर सकती हैं। इस दिवाली साड़ी में बांधनी प्रिंट को ट्राई करें। इस तरीके की साड़ी दिखने में सिंपल होती है लेकिन पहनने के बाद काफी खूबसूरत लगती हैं। साड़ी में आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। साथ ही हैंड वर्क वाली साड़ियां भी आप खरीद सकती हैं।
गोटा वर्क बांधनी साड़ी (Tips To Style Saree In Different Ways)
बांधनी साड़ी में आप गोटा पट्टी वर्क ले सकती हैं। इस तरीके की साड़ी दिखने में सिंपल लगती हैं लेकिन स्टाइल करने पर काफी कम्फट्रेबल रहती हैं। इसके साथ आपको हैवी ब्लाउज मिलता है। इसलिए साड़ी का लुक और ज्यादा अच्छा लगता है। साड़ी में आप किसी भी तरह के कलर को वियर कर सकती हैं। इसमें आप बूटियों का भी ध्यान रख सकती हैं। मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगी।
HZ Tips: साड़ी के साथ आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।
हैवी वर्क बांधनी प्रिंट साड़ी (Bandhani Print Saree Designs)
अगर आपकी शादी के बाद ये पहली दिवाली है तो इसके लिए आप इस फोटो में दिखने वाली बांधनी साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें पूरी साड़ी (साड़ी डिजाइन) में हैवी गोटा वर्क दिया हुआ है। इसलिए इस साड़ी का लुक और अच्छा लग रहा है। आप इस तरीके की साड़ी सीधे पल्ले में बांध सकती हैं। खास बात ये है कि ये पहनने में लाइट वेट होती है लेकिन स्टाइल करने के बाद काफी अच्छी लगती है।
HZ Tips: इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्ड वर्क या फिर मीनाकारी वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन
मिरर वर्क साड़ी (Bandhani Saree Designs For Women)
आजकल मिरर वर्क काफी चलता है। ऐसे में आप अपने लिए बांधनी प्रिंट के साथ मिरर वर्क साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरीके की साड़ी (सिंपल साड़ी डिजाइन) पहनने में काफी सुंदर लगती हैं और दिवाली पर बेहद अच्छी लगेगी। इसकी खास बात ये होती है कि इसमें आपको छोटे-मिरर वर्क भी मिल जाएगा। इसी के साथ आपको बड़ा मिरर वर्क भी मिलेगा। आप चाहे तो साड़ी के कुछ-कुछ हिस्सों पर मिरर वर्क ले सकती हैं। वरना बॉर्डर पर भी इसका ऑप्शन मिल जाएगा।
HZ Tips: इस तरह की साड़ी के साथ आप स्टोन वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Summer Saree Collection: अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें साड़ी की ये डिजाइंस
दिवाली पर आप चाहे तो ऐसे अलग-अलग तरह के साड़ी डिजाइन वो भी वियर कर सकती हैं। इसके डिजाइन आपको मार्केट में अलग-अलग तरह से मिल जाएंगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों