herzindagi
what to wear on a first date new main

फैशन टिप्स- फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें कि क्या पहनें

हर लड़की अपनी फर्स्ट डेट पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है तो आप अपनी फर्स्ट डेट पर क्या पहनें, कैसा मेकअप करें किस तरह की हील्स पहनें आइए आपको बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-17, 19:26 IST

शादी से पहले अपने होने वाले पति के साथ आप फर्स्ट डेट पर जा रही हों या आप उसे अपना पार्टनर बनाने के बारे में सोचकर अपनी फर्स्ट डेट पर किसी लड़के के साथ जा रही हों दिल में धक-धक और दीमाग में कई सवाल हैं जो जरुर घूमते हैं। हर लड़की डेट पर सबसे ज्यादा ग्लैमरस हॉट और साथ में ही काफी एलीगेंट लुक चाहती है। हर लड़की ऐसी दिखना चाहती है कि लड़का उसे देखता ही रह जाए और अपने दिल की सारी बातें उसे एक ही सांस में बता जाए। 

आप अपनी फर्स्ट डेट पर अगर जाने वाली हैं तो आप अभी से उसकी प्लानिंग शुरु कर दीजिए। कुछ ऐसे फैशन टिप्स भी ले लीजिए जो आपकी पहली डेट को ही ज़िंदगीभर के लिए यादगार बना देंगे। 

फर्स्ट डेट पर कैसे कपड़े पहनें

पहली डेट पर जाने से पहले हर लड़की के मन में कई सवाल होेते हैं। कहते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन इज़ यॉर लास्ट इम्प्रेशन इसलिए पहले डेट खास होती है ये तय करने के लिए कि आपका ये रिश्ता कितना आगे जाएगा। पहली डेट के लिए लड़कियां वैसे ही नर्वस होती हैं इसलिए आप पहली डेट पर ऐसे कपड़े ही पहनें जिसमें आप कम्फर्टेबल महसूस करें।

फर्स्ट डेट पर कितनी पड़ी हील्स पहनें

first date fashion tips footwear

हील्स पहनने के बाद ना सिर्फ लड़की की हाइट बढ़ जाती है बल्कि वो स्टाइलिश महसूस करती हैं और उसमे कॉन्फीडेंस भी आ जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी फर्स्ट डेट पर हील्स पहनने के बारे में सोच रही हैं तो आपको उतनी बड़ी हील्स की पहननी चाहिए जिसे पहनकर आप कम्फर्टेबल महसूस करें। ऐसी हील्स में आपको चलने में भी आसानी होगी और आप ज्यादा कॉन्फीडेंट महसूस करेंगी। 

फर्स्ट डेट पर कैसा मेकअप करके जाएं 

यह विडियो भी देखें

what to wear on a first date makeup

Image Courtesy: Pxhere.com

फर्स्ट डेट पर हर लड़की को मेकअप करके जरुर जाना चाहिए लेकिन मेकअप नेच्यूरल ही लगे ये बेहद जरुरी है। अगर आप लाउड मेकअप करेंगी तो आपके दिल की बात आपके पार्टनर तक नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि मेकअप वाला चेहरा आपके पार्टनर को डिस्ट्रेक्ट करता रहेगा। एक बात जरुर ध्यान में रखें अगर आप फर्स्ट डेट पर जा रही हैं तो मैनिक्योर जरुर करवाएं हाथ कोमल होने चाहिए और नेल पॉलिश भी अच्छे से लगी होनी चाहिए आपके हाथों की खूबसूरती पहली डेट पर बेहद जरुरी होती है। 

फर्स्ट डेट पर कैसी ज्वेलरी पहनें 

what to wear on a first date jewellery

फर्स्ट डेट पर ज्यादा सुंदर दिखने के लिये या फिर अपने लुक को ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए आपको ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरुरत नहीं है। सादगी में ही खूबसूरती है ये बात बिल्कुल सही है इसलिए आप चमचम ज्वैलरी की बजाए एलीगेंट ज्वेलरी ही पहनें। स्टेटमेंट इयररिंग्स या फिर नेकलेस ही आपके पूरे लुक को कम्पलीट कर देगा। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।