Jeans Styling Tips: स्टाइलिश लुक के लिए इन टॉप कलर्स के साथ वियर करें व्हाइट जींस

ऐसा जरूरी नहीं कि आप सिर्फ ब्लू जींस वियर करें आप व्हाइट जींस को भी अलग-अलग कलर के टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।

colour top to wear with white jeans
colour top to wear with white jeans

आजकल ब्लू और ब्लैक जींस के अलावा व्हाइट जींस काफी ट्रेंड में चल रही है। इसे भी लड़कियां पहनना काफी पसंद करती हैं। आप भी कुछ नया ट्राई करने के लिए इसे वियर कर सकती हैं। इसके साथ आप अलग-अलग कलर और डिजाइन के टॉप पहनें इन्हें अच्छे से स्टाइल करें। साथ ही अपने लुक को परफेक्ट बनाएं। इसके लिए आप यहां बताए गए कलर के टॉप के व्हाइट जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लू कलर टॉप

Blue colour top

आप अपनी व्हाइट जींस के साथ ब्लू कलर के टॉप को वियर कर सकती हैं। ये आपकी जींस कलर के साथ काफी अच्छा लगेगा। आप इसके साथ डार्क ब्लू या लाइट ब्लू कलर टॉप वियर करें। इसके अलावा आप डिजाइन भी अलग-अलग तरीके के वियर कर सकती हैं। क्रॉप टॉप भी आपको मिल जाएंगे। वरना आप काफ्तान स्टाइल वाले टॉप को भी वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको इसके अलावा और ब्लू कलर के टॉप मिलेंगे। जिसे आप 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक खरीद सकती हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन टॉप

Black and white combination top

आप चाहे तो डबल शेड वाले टॉप को भी वियर कर सकती हैं। ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। इसे आप स्टाइल (टॉप स्टाइल) करके हमेशा खूबसूरत नजर आएगी। इसकी खास बात ये होती है कि इसमें भी आप चाहे तो टैंक टॉप, स्ट्राइप टॉप या फिर क्रॉप टॉप ले सकती हैं। अगर आपकी हाई वेस्ट जींस है तो बेस्ट है कि आप टैंक टॉप वियर करें। इस तरह के टॉप आप मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें ये क्रॉप टॉप

पर्पल कलर टॉप

Purple colour top

व्हाइट कलर जींस के साथ पर्पल कलर टॉप भी काफी अच्छा लगता है। ये आपके लाइट कलर जींस को काफी अच्छे से कॉम्पलिमेंट करता है। आप इसे भी पेयर (क्रॉप टॉप स्टाइल करने के तरीके) कर सकती हैं। इसमें कई सारे शेड के पर्पल टॉप आपको मिल जाएंगे। बस आपको इसके डिजाइन को ध्यान में रखना है और अपने हिसाब से कैरी करना है। मार्केट से लेने पर आपको लेटेस्ट डिजाइन मिलेंगे। आप चाहे तो इस कलर के टॉप को डेली वियर में पहनने के लिए भी ले सकती हैं। जब भी आप ऑफिस जाएं तो व्हाइट कलर जींस के साथ इसे वियर करें।

इसे भी पढ़ें: टॉप और जींस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो इन टिप्स और ट्रिक्स को करें ट्राई

व्हाइट कलर के साथ यहां बताए गए टॉप काफी अच्छे लगेंगे। आप भी इन्हें वियर कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP