Summer Fashion: भूल से भी गर्मियों में न करें इन 5 फैब्रिक्‍स का चुनाव

गर्मियों के लिए बहुत ही खराब हैं ये 5 फैब्रिक्‍स भूल से भी न करें इनका चुनाव, वरना पसीने से भीग जाएगा आपका शरीर। 

Anuradha Gupta
summer fabric names new pic

मौसम कोई भी हो हम महिलाएं कभी भी फैशन करने में पीछे नहीं रह सकती हैं। मगर गर्मियों के मौसम में हम कितना भी कोशिश कर लें अगर सही फैब्रिक वाले आउटफिट का चुनाव नहीं किया, तो सार कंर्फ्ट खत्‍म हो जाता है और पसीने के कारण हमारा सारा लुक भी खराब हो जाता है।

इसलिए बहुत जरूरी है कि जब आप गर्मियों के लिए आउटफिट का चुनाव करें तो भूल से भी ऐसे फैब्रिक्‍स का सिलेक्‍शन न करें, जो आपको पसीने में भिगो सकते हैं और आपकी स्किन के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फैब्रिक्‍स के बारे में बताएंगे, जो समर फ्रेंडली बिल्‍कुल भी नहीं होंगे।

summer fabrics

पॉलिस्‍टर

गर्मी हो या सर्दी का मौसम आपको बाजार में पॉलिस्‍टर के फेब्रिक से बने बहुत सारे टॉप और ड्रेसेस मिल जाएंगे, मगर सच तो यह है कि आप गर्म मौसम में यदि पॉलिस्‍टर के कपड़े पहनती है, तो यह आपको प्‍लास्टिक जैसा अनुभव करा सकता है। आप जब तक एयर कंडीशनर या फिर हवा में रहेंगी तब तक आपको इस कपड़े की गर्माहट का अंदाज नहीं होगा, मगर आप जैसे गर्म माहौज में जाएंगी वैसे ही आपको उमस महसूस होगी और पसीना भी आएगा। पॉलिस्‍टर के कपड़े की गरमाहट आपकी त्‍वचा में इंफेक्‍शन, खुजली और रैशेज भी पैदा कर सकती है।

what are the worst fabrics for hot weather

रेयॉन

रेयॉन एक प्राकृतिक सेलूलोज़ है, यह लकड़ी या बांस की लुगदी जैसी विभिन्न सामग्रियों से बनाया जाता है , इसे बनाने में सोडियम हाइड्रॉक्साइड और कार्बन डाइसल्फ़ाइड सहित कई तरह के रसायनों का भी प्रयोग किया जाता है। यह तकनीकी रूप से पूरी तरह सिंथेटिक नहीं होता है। आपको बाजार में विस्‍कोस, लियोसेल आदि रेयॉन मैटीरियल मिलेंगे मगर बेस्‍ट होगा कि आप लिनन रेयॉन का चुनाव करें क्‍योंकि बाकी तरह के रेयॉन फैब्रिक आपके शरीर को पसीने से गीला रखेंगे और लिनन रेयॉन आपको आरामदायक लगेगा।

worst fabric for summer

डेनिम

डेनिम के आउटफिट्स पूरे 12 महने फैशन में रहते हैं, मगर डेनिम एक मोटा फेब्रिक है और यह त्‍वचा को बहुत कसकर दबा देता है। हालांकि, डेनिम फैब्रिक में अब एक नहीं बल्कि कई वैरायटी देखने को मिल रही हैं। मगर आप यदि गर्मियों के मौसम में डेनिम पहनना चाहती हैं तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि कॉटन बेस्‍ड डैनिम फैब्रिक का चुनाव करें। दरअसल, इस तरह के फैब्रिक में कॉटन फैब्रिक को डेनिम टच दिया जाता है। इसमें आपको डेनिम शर्ट से लेकर पैंट और कुर्ते तक मिल जाएंगे।

worst fabrics summer inside

नायलॉन

नायलॉन के कपड़े दिखने में बेशक लाइटवेट होते हैं, मगर यह गर्मी के मौसम में बहुत ज्‍यादा गरमाते हैं और शरीर में चिपचिपाहट पैदा करते हैं। नायलॉन के कपड़े की जगह अगर आप सिल्‍क फैब्रिक कैरी करती हैं तो यह ज्‍यादा अच्‍छा रहता है क्‍योंकि नायलॉन फैब्रिक पसीने को सोखता नहीं है बल्कि शरीर में और भी ज्‍यादा पसीने को उत्‍पन्‍न करता है वहीं सिल्‍क फैब्रिक नेचुरल हेाता है और यह पसीने को सोख लेता है। हालांकि, सिल्‍क में भी गर्मियों के मौसम के हिसाब से पेपर और कॉटन सिल्‍क फैब्रिक ही बेस्‍ट रहते हैं।

worst fabrics for hot weather

साटिन

साटिन का कपड़ा लग्‍जीरियस फैब्रिक में गिना जाता है, मगर गर्मियों के हिसाब से यह कपड़ा बहुत ज्‍यादा अच्‍छा विकल्‍प नहीं होता। त्‍वचा को इस फैब्रिक में सांस लेने में दिक्‍कत आती है, जिससे पसीना उत्‍पन्‍न होता है और स्किन में रैशेज पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। बाजार में आपको साटिन फैब्रिक की ड्रेस और शर्ट आदि खूब मिल जाएंगी। मगर आप इस फैब्रिक को पार्टी आदि में तो पहन सकती हैं, जहां आपको एयर कंडीशन माहौल मिले।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।