इंडियन दुल्हन के बारे में सोचते ही आप सबसे पहले बोलेंगी लहंगा। हालांकि अभी सोनम कपूर को दुल्हन वाले लहंगे में सजे देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा लेकिन उससे पहले सोनम ने ये ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा पहनकर अपनी बहन रिआ और करीना कपूर के साथ ये हॉट फोटोशूट करवाया है।
जैसा कि आप तस्वीर में देख रही हैं की करीना कपूर खान ने हॉट ब्लैक गाउन पहन रखा है। थाई हाई स्लिट ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में बेबो बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोनम कपूर ने इस फोटोशूट में ब्लैक लहंगा पहना है जिस पर लाइट गोल्डन कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई हैष विदाउट स्लीव्स इस लहंगा की चोली में सोनम का ये लुक बहुत ही ग्लैमरस लग रहा है। यूं तो सोनम जो पहन लें उसे स्टाइल करते ही वो उसे सबसे ज्यादा फैशनेबल बना देती हैं लेकिन सोनम की बहन रिआ जो उन्हें अकसर स्टाइल करती हैं इस फोटोशूट में वो भी इन दो ब्यूटी डीवा के साथ पोज़ दे रही हैं।
फिल्म वीरे दी वैडिंग का ट्रेलर रीलिज़ हो चुका है। इस फिल्म को रिआ कपूर ही प्रड्यूस कर रही हैं ऐसे में फिल्म में हाइ स्टाइल ही नज़र आने वाला और इसी उम्मीद से उनके सभी फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इन्तज़ार भी कर रहे हैं। सोनम कपूर पहले से ही लहंगा पहनकर स्टाइल और फैशन के इतने हाइ स्कोर सेट कर चुकी हैं कि अब वो अपनी शादी में अपना ही रिकॉर्ड किस तरह से तोड़ने वाली हैं ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा।
करीना कपू खान को तो सब जानते ही हैं जब बात फैशन और स्टाइल की हो तो शादी किसी की भी हो लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उसमें करीना के लुक्स की ही होती है। यूं तो करीना बहुत ही खूबसूरत हैं लेकिन जब वो खुद को किसी खास इवेंट या शादी के लिए स्टाइल करती हैं तो फिर वो ट्रेंड ही बनता है।
करीना कपूर खान ने फिल्म वीरे दी वैडिंग के लिए अलग अलग लुक में कई फोटोशूट करवाएं हैं फिल्म की प्रमोशन के दौरान करीना के ये सभी फोटोशूट रीलिज़ किए जाएंगे।
फिल्म वीरे दी वैडिंग के ट्रेलर के बाद अब सोनम और करीना के फैंस उनके और भी कई वीडियों देखना चाहते हैं। ऐसे में करीना ने एक फोटोशूट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस फोटोशूट में करीना ने लहंगा पहन रखा है। खुले बाल और न्यूड कलर लिपस्टिक के साथ स्मोकी आइ मेकअप में बेबो बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। आप भी उनके इस फोटोशूट से फैशन के नए टिप्स ले सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों