herzindagi
vidya balan inspired black outfit

Birthday Special: देना है बॉडी को परफेक्ट शेप तो विद्या बालन की तरह स्टाइल करें ब्लैक कलर आउटफिट्स

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही कपड़ों को पहनना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2024-01-01, 10:57 IST

Happy Birthday Vidya Balan: हम सभी को स्टाइलिश दिखना बहुत पसंद होता है और इसके लिए हम अपने लुक को कई तरीके से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। बदलते दौर में आज भी कई चीजें एवरग्रीन पसंद की जाती है। ऐसे में ब्लैक कलर देखने में काफी स्टाइलिश नजर आता है।

अक्सर हम स्टाइलिश लुक पाने के लिए सेलेब्रिटीज के लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। वहीं एक्ट्रेस विद्या बालन के ब्लैक कलर लुक्स को आजकल काफी पसंद भी किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं विद्या बालन के पहनें हुए ब्लैक कलर आउटफिट्स जो आपकी बॉडी को देंगे परफेक्ट लुक।

फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Who Wore What When (@who_wore_what_when)

देखने में यह काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत पॉवर लुक देने वाले फ्लोर लेंथ ड्रेस को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें:  ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

स्लिट कट ड्रेस 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Who Wore What When (@who_wore_what_when)

कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह की कट आउट और स्लिट कट ड्रेस काफी क्लासी लुक देने में सहायता करती है। वहीं इस तरह के लुक को डिजाइनर Prreeti Jaiin Nainutia द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की ड्रेस आपको साटन फैब्रिक में लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

यह विडियो भी देखें

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप रेड कलर की लिपस्टिक को चुनें।

इसे भी पढ़ें: गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

ब्लैक साड़ी लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Who Wore What When (@who_wore_what_when)

बॉर्डर वर्क साड़ी को हर फंक्शन में पहना पसंद किया जाता है। वहीं Chamee and Palak द्वारा इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरीके की साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

 

अगर आपको विद्या बालन के ये स्टाइलिश लुक्स और इनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।