Dupatta Designs: हर कोई देखेगा मुड़-मुड़कर, जब हल्दी फंक्शन में येलो सूट के संग पहनेंगी ये यूनिक दुपट्टे

Dupatta Designs Idea: यदि आपके पास हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए पीला सूट तो है, लेकिन उसके साथ का दुपट्टा अच्छा नहीं है तो आज हम आपको कुछ यूनिक दुपट्टा डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने पीले सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।  
Traditional Indian look

जिस तरह साड़ी के संग जबतक खूसबूरत ब्लाउज न हो तो उसका लुक कंप्लीट नहीं होता है। ठीक उसी तरह सूट के साथ यदि अट्रैक्टिव दुप्पट्टा नहीं होता है, तो लुक काफी सिंपल सा लगता है। आजकल मार्केट में काफी यूनिक डिजाइन्स के अलग दुपट्टे भी मिलने लगे हैं। जिनको आप किसी भी सूट के संग पेयर कर सकती हैं। इनको कैरी करने के बाद नार्मल से ऑउटफिट में भी जान सी आ जाती है। ये दुपट्टे आपको दिल्ली नोएडा की किसी भी लोकल मार्केट में आसानी से 100 से 1000 तक की रेंज में उपलब्ध हो जाएंगे। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे दुपट्टे के पैटर्न दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप हल्दी सेरेमनी में अपने किसी भी तरह के पीले सूट के संग स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

प्रिंटेड साउथ सिल्क दुपट्टा

printed dupatta

इस तरह के साउथ सिल्क प्रिंटेड दुपट्टे पीले सूट के संग बेहद शानदार लुक देते हैं। इनको आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं। ये दिखने में बेहद अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इनके साथ आप बिग स्टोन इयररिंग से खुद को और ज्यादा ब्यूटीफुल बना सकती हैं। साथ ही स्ट्रेट हेयर न्यूड मेकअप के साथ आपका लुक रेडी हो जाएगा।

बंधेज गोटा वर्क दुपट्टा

chundri print dupatta

इस तरह के बंधेज प्रिंट वाले दुपट्टे आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं। आप भी फोटो में दिखाए गए बंधेज गोटा वर्क रेड दुपट्टे को किसी भी तरह के पीले सूट संग स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप अमेरिकन डायमंड नग वाली छोटी सी चेन विद पेंडेंट कैरी कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे थोड़े महंगे मिलते हैं। ये आपको 500 से 1500 के बीच की रेंज में मिल जाएंगे।

नेटिड दुपट्टा

net dupatta

कुछ डिफरेंट और लाइट कैरी करने का मन है, तो आप इस तरह का गोल्डन सितारों वर्क वाला नेटिड दुपट्टा भी येलो सूट के संग पहन सकती हैं। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप कर्ली हेयर आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। साथ ही, हाई हील्स इस लुक पर काफी जचेंगी। ऐसे नेटिड दुपट्टे आपको डिफरेंट कलर में मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपने अकॉर्डिंग इनको खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: अपने सिंपल से दुपट्टे को मात्र 100 रुपये में आप खुद से डेकोरेट कर दे सकती हैं डिजाइनर अंदाज, जानें टिप्‍स

लहरिया दुपट्टा

lhriya dupatta

लहरिया प्रिंट सदाबहार रहता है। यह भी पहनने के बाद काफी खूबसूरत लुक देता है। इसको आप हल्दी फंक्शन में अपनी किसी प्लेन पीली कुर्ती या सूट के संग पेयर कर सकती हैं। इस सेट में आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। इसके साथ व्हाइट कलर की हील्स या जूती पहनें। साथ ही, बड़े चांद बाली पर्ल बीड्स झुमके पहनकर आप अप्सरा दिखेंगी।

आपको इनमें से कौन सा दुपट्टा सबसे अच्छा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: myntra/Varanga/Nayo/KALINI/Dupatta Bazaar/SOUNDARYA

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP