एक छोटी सी कलाकारी कपड़े के टुकड़े को साधाराण से डिजाइनर बना सकती है, यह बात वहीं समझ सकता है जो फैशन की बारीकियों को समझने में सक्षम होता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। जिन आउटफिट्स को आप बड़े-बड़े शोरूम्स में भारीभरकम प्राइज टैग्स के साथ देखती हैं, उन्हें कम पैसों में रीक्रिएट किया जा सकता है। आज हम आपको इसका एक छोटा तरीका बताएंगे। आपसाधारण से दिखने वाले दुपट्टे को महज 100 रुपये में डिजाइनर लुक दे सकती हैं। आप अपने दुपट्टे को आकर्षक और फैशनेबल बना सकती हैं, जिससे वह किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। यहां दिए गए कुछ सस्ते और कारगर टिप्स की मदद से आप अपने दुपट्टे में नयापन ला सकती हैं और उसे नया रूप दे सकती हैं।
1. हैवी गोटा पत्ती का प्रयोग करें
गोटा पत्ती का काम बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगता है, और यह सस्ते में हो भी जाता है। बाजार में अलग-अलग आकार, रंग और डिजाइन में गोटा पत्ती उपलब्ध होती है, जिसे आप अपने दुपट्टे की किनारों पर सिला सकती हैं। इससे दुपट्टा देखने में भारी लगेगा और आपको इसे डिजाइनर लुक देने के लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो गोल्डन या सिल्वर कलर का गोटा चुन सकती हैं, जो आपके दुपट्टे के रंग के साथ मेल भी खाएगा और आप इस तरह के दुपट्टे को किसी भी तरह के सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
2. जरी कढ़ाई के छोटे-छोटे बूटे बनवाएं
दुपट्टे पर जरी की कढ़ाई का काम करवा कर आप इसे नया रूप दे सकती हैं। इसके लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आप छोटे-छोटे बूटे सिर्फ सीमित स्थानों पर ही बनवा सकती हैं। जरी कढ़ाई का काम आप लोकल मार्केट में किसी कढ़ाई के कारीगर से भी करवा सकती हैं। इससे आपके दुपट्टे में एक एथनिक और रिच लुक आएगा, और यह किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट होगा। हां, आप यदि इसे किसी कारीगर से कराएंगी तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
3. रेशम के धागे से सिंपल एंब्रॉयडरी करें
रेशम के धागे से की गई हल्की-फुल्की कढ़ाई भी दुपट्टे को आकर्षक बनाती है। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप अपने हाथों से भी सिंपल एंब्रॉयडरी कर सकती हैं। बस कुछ रंग-बिरंगे रेशम के धागे लें और अपने पसंद के पैटर्न्स बाजार से छपवा लें। अगर आपको खुद एंब्रॉयडरी करनी नहीं आती, तो किसी लोकल एंब्रॉयडरी कारीगर से हल्की कढ़ाई करवा सकती हैं। इससे दुपट्टा सिंपल और स्टाइलिश लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-Teachers Day 2024: टीचर्स डे के मौके सूट को हैवी लुक देने के लिए स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले दुपट्टा
4. पैच वर्क का इस्तेमाल करें
बाजार में आपको हर तरह का पैच वर्क किया हुआ करना एक आसान और सस्ता तरीका है अपने दुपट्टे में नयापन लाने का। बाजार में आपको कई तरह के पैच मिल जाएंगे जैसे फूल, पत्तियां, पक्षी, आदि। इन्हें आप अपने दुपट्टे के किनारों पर या बीच-बीच में लगा सकती हैं। पैच वर्क से दुपट्टे में कलरफुल और स्टाइलिश टच आता है, और यह बेहद कम बजट में हो जाता है। आप घर पर ही इस पैच वर्क को दुपट्टे पर लगा सकती हैं।
5. लटकन या टसल्स लगाकर दें स्टाइलिश लुक
लटकन और टसल्स किसी भी दुपट्टे में बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं। आपको बाजार में कई रंगों, आकारों और डिजाइनों में लटकन मिल जाएगी। इन्हें दुपट्टे के चारों किनारों पर लगवाने से यह और आकर्षक लगता है। लटकन लगाने का फायदा यह है कि यह दुपट्टे में भारीपन लाता है और इसे डिजाइनर लुक देता है। आपको बहुत ही कम पैसों में बहुत अच्छी लटकन मिल जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों