Dupatta Designs:सिंपल सूट में चाहती हैं न्यू लुक तो स्टाइल करें ये नए डिजाइन वाले दुपट्टे

अगर आप सिंपल सूट में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये दुप्पटे अपन आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
dupatta designs

सूट के साथ दुप्पटा आपके लुक को कम्पलीट करने और स्टाइलिश बनाने के काम आता है। वैसे तो सूट के साथ आपको दुप्पटा मिलता हैं। लेकिन, अगर आप सिंपल सूट पहन रही है और इस सूट के साथ न्यू लुक चाहती हैं तो आप न्यू डिजाइन वाले दुपट्टे स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ दुपट्टे दिखा रहे हैं जो सिंपल सूट में न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

सिल्क दुप्पटा

dupatta designs

अगर आप ब्लैक और व्हाइट कलर का सूट पहन रही हैं तो आप इस तरह का सिल्क दुप्पटा स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। यह दुप्पटा लाइट कलर में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का दुप्पटा आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा जिसे आप 1,000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

प्रिंटेड दुप्पटा

dupatta designs (2)

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का प्रिंट दुप्पटा भी सूट के साथ वियर कर सकती हैं। इस दुपट्टे में बेहद ही खूबसूरत प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस दुपट्टे को आप कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ 700 से 800 रुपये में खरीद सकती हैं।

मिरर वर्क दुप्पटा

dupatta designs (3)

न्यू लुक के लिए आप इस तरह का मिरर वर्क दुप्पटा भी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस दुप्पटे में मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें एम्ब्रॉयडरी भी की गई है जो सूट में आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। इस दुप्पटे को आप 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

मल्टी कलर दुप्पटा

duppta designs

इस तरह का दुप्पटा भी आप व्हाइट सूट के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस तरह दुप्पटा सिंपल सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इसे आप 500 रुपये में खरीद सकती हैं। सूट में न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का दुप्पटा भी स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के दुप्पटे में आपक लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Year Beginner: साल 2024 में इन ब्राइडल दुप्पटा डिजाइंस से बढ़ाएं अपने लुक की खूबसूरती

अगर आपको दुप्पटे के ये नए डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra, ajio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP