herzindagi
unique dupatta designs

इन फैंसी दुपट्टों को अपने वॉडरोब में जरूर करें शामिल और दिखें स्टाइलिश

अगर आपको भी डिजाइनर दुपट्टों को कैरी करने का शौक है और अपनी में वॉडरोब में कुछ नए दुपट्टे शामिल करना चाहती हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़े।
Editorial
Updated:- 2022-09-05, 18:55 IST

हम हमेशा ट्राई करते हैं कि अपने कपड़ों को दूसरे कपड़ो से मैच कर के कुछ अलग और नया ट्राई करें। कभी हम अपने सूट को किसी जीन्स के साथ स्टाइल करते हैं तो कभी अपने सूट के सेट को ही अदल बदल कर पहन लेते हैं। आज हम आपको दुपट्टों के कुछ ऐसे डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप सूट और कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं और स्टाल के रूप में भी कैरी कर सकती हैं।

फूल बॉर्डर वाला प्लेन दुपट्टा

flower border dupatta

यह दुपट्टा देखने में जितना सुंदर है उतना ही सुंदर तब लगेगा जब आप इसे कैरी करेंगी। आप इस दुपट्टे को जीन्स और कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं और स्टाल के रूप में भी ले सकती हैं। 4 रंग वाले इस दुपट्टे को आप कई कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी दूसरे रंग का दुपट्टा भी ले सकती है।

अगर आपकी कुर्ती डिज़ाइन से भरी हई है तो आप पतली बॉर्डर वाला दुपट्टा ले सकती हैं और अगर अपकी ड्रेस में कम डिज़ाइन है तो आप मोटे डिज़ाइन वाला दुपट्टा ले सकती हैं। इस टाइप के दुपट्टे अगर आप लोकल मार्किट से लेती हैं तो इनकी रेंज 200-500 रुपये तक की मिल जाएगी और अगर आप शॉप से लेती हैं तो इनकी रेंज 300 रुपये से ऊपर की मिलेगी।(चंदेरी दुपट्टे के डिजाइंस)

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों के सीजन में खुद को इन 5 फैंसी दुपट्टों से दें फैशनेबल लुक

गुलाबी फूलों वाला नेट का दुपट्टा

white net dupatta

इस सुंदर से दुपट्टे को आप पिंक, व्हाइट और ग्रीन रंग के सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस नेट के दुपट्टे में छोटे छोटे पिंक रंग के फूल और बेल का डिज़ाइन बना हुआ है। वैसे तो आप अपनी पसंद और ड्रेस के हिसाब के कोई भी रंग का चुनाव कर सकती हैं, लेकिन व्हॉइट रंग सबसे ज्यादा सुंदर लगेगा और इस दुपट्टे को आप किसी भी सूट या कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। मार्किट में इन दुपट्टों की रेंज आपको 350 रुपये से शुरू होती मिल जाएगी।

यह विडियो भी देखें

गोल्डन लेस वाला दुपट्टा

dupatta with golden gota

नेट वाले इस दुपट्टे में सुंदर सी गोल्डन लेस लगी है और बीच में सिप्पियों वाला डिज़ाइन बना हुआ है। इस टाइप के दुपट्टे को आप पार्टी में किसी अच्छे सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। अक्सर हम ऐसे दुपट्टे लेना चाहते हैं जिनमें गोल्डन बॉर्डर हो ताकि हम उसे किसी भी सूट के साथ कैरी कर सकें। आप इस दुपट्टे का दूसरा रंग भी ले सकती हैं। इस टाइप के दुपट्टे आपको 300 रुपये से शुरू होते मिल जाएंगे।(फ्लोरल दुपट्टे को इस तरह करें स्टाइल)

कॉटन का फ्लोरल दुपट्टा

cotton floral dupatta

कुछ दुपट्टे ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी भी सूट या कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। उन्हीं में से एक है कॉटन का दुपट्टा। सफेद रंग ज्यादातर कुर्तियों में चल जाता है इसलिए एक सफेद रंग का कॉटन का दुपट्टा अपने वॉडरोब में जरूर रखें। आप चाहें तो नेवी ब्लू रंग में मल्टी कलर का कॉटन का दुपट्टा(कैसे करें दुपट्टे को ड्रेप) खरीद सकती हैं क्योंकि यह रंग भी आप किसी भी सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। कॉटन के दुपट्टों की रेंज आपको 200 रुपये से शुरू होते मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-सीखें दुपट्टा ड्रेपिंग का नया अंदाज और पाएं प्रिंसेस लुक

इसी तरह की फैशन टिप्स हम आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।