त्योहारों का मौसम आ रहा है और इस मौसम में हर महिला कुछ नया और स्टाइलिश एथनिक आउटफिट तलाशती है। मगर हर बार हर त्योहार पर नया आउटफिट खरीदना आसान नहीं है। मगर आप केवल डिजाइनर बनारसी दुपट्टे की मदद से अपनी पुरानी कुर्ती को नया और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
बनारसी साड़ी की ही तरह बनारसी दुपट्टे भी महिलाओं के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। अच्छी बात तो यह है कि बनारसी दुपट्टे बाजार में आप कम और ज्यादा दोनों दामों में मिल जाएंगे। इनमें बहुत सारी वैरायटी आती है। आप ऑनलाइन भी इन्हें अपनी कुर्ती के हिसाब से खरीद सकती हैं।
चलिए हम आपको बताते हैं कि किसी तरह के बनारसी दुपट्टे आपकी किस तरह की कुर्ती के साथ अच्छे लगेंगे-
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों के सीजन में खुद को इन 5 फैंसी दुपट्टों से दें फैशनेबल लुक
हरे रंग का बनारसी दुपट्टा
- हरे रंग के बनारसी दुपट्टों को आप लाल, पीले और गुलाबी रंग की सिंपल सी कुर्ती के साथ ड्रेप कर सकती हैं।
- हरे रंग के नॉन प्रिंटेड कुर्ते के साथ भी अगर आप सेम कलर का बनारसी कुर्ता पहनेंगी, तो बहुत अच्छा लुक आएगा।
- आपको बाजार में लहरिया, बूंदी और बूटियों वाले हरे रंग के बनारसी दुपट्टे मिल जाएंगे। इन्हें आप कॉटन, रॉ सिल्क और शिफॉन की कुर्तियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह के दुपट्टे आपको बाजार में 250 रुपए से 500 रुपए तक में मिल जाएंगे।

पीले रंग के बनारसी दुपट्टे
- पीले रंग को बहुत ही शुभ माना गया है। पूजा पाठ के समय भी पीले रंग का दुपट्टा कैरी किया जा सकता है। आप ऑरेंज, पिंक और ग्रीन कलर के साथ पीले रंग का बनारसी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
- पीले रंग के दुपट्टे पर गोल्डन बूटियां या फिर सेल्फ डिजाइन वाले दुपट्टे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें सफेद चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाले कुर्ते के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह के दुपट्टे में दो रंग के दुपट्टे भी आते हैं। जैसे- पीले के साथ गुलाबी शेड, पीले के साथ नारंगी शेड और पीले के साथ लाल शेड बहुत पसंद किया जाता है।
- शेडेड दुपट्टे आपको 500 रुपए से 1000 रुपए तक मिल जाएंगे और नॉर्मल बनारसी दुपट्टे आपको 250 रुपए से 500 रुपए तक मिल जाएंगे।

नीले रंग का बनारसी दुपट्टा
- नीले रंग का बनारसी दुपट्टा आप काले, लाल, सफेद आदि रंग की कुर्तियों के साथ पहन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यह रंग आप किसी फेस्टिवल, ऑफिस या फिर शादी किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं।
- नीले रंग में आपको बहुत सारे कलर शेड मिल जाएंगे। अगर आप आप डार्क शेड जैसे- रॉयल ब्लू, नेवी ब्लू आदि खरीद रही हैं, तो यह डार्क कलर शेड की कुर्ती के साथ कैरी करें और लाइट ब्लू कलर व्हाइट कलर की कुर्ती के साथ कैरी करें।
- आपको बाजार में प्लेन बिना किसी डिजाइन के केवल बॉर्डर वाले नीले दुपट्टे भी मिल जाएंगे और बूटियों वाले दुपट्टे भी आपको कई वैरायटी में मिल जाएंगे।
- इस तरह के दुपट्टे बाजार में आपको 350 रुपए से लेकर 700 रुपए तक मिल जाएंगे।
अगर आप भी बनारसी दुपट्टा पहन कर खुद को परफेक्ट एथनिक लुक देना चाहती हैं, तो आपको भी ऊपर दिखाई गईं डिजाइंस को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।