टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भला कौन नहीं जानता है। अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के चलते रुबीना अक्सर सुर्खियों में रहा करती हैं, यही कारण है कि सोशल मीडिया पर रुबीना की फॉलोइंग किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है। वैसे तो रुबीना वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं, मगर उनके साड़ी पहनने का अंदाज अन्य लोगों से काफी जुदा है। ऐसे में अगर आप डिफरेंट तरीकों से साड़ी को स्टाइल करके स्पाइस अप करना चाहती हैं, तो आप रुबीना दिलैक के इन साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं रुबीना के इन स्टाइलिश साड़ियों के बारे में-
लाइट पर्पल कलर की साड़ियां देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में रुबीना ने पर्पल कलर की साड़ी कैरी की है, जो देखने बेहद लाइट और स्टाइलिश लग रही है। साड़ी के साथ उन्होंने व्हाइट और ब्लैक कलर की खूबसूरत ब्रालेट पहनी है, जो कि देखने में काफी बोल्ड नजर आ रहे हैं। ज्वेलरी की बात करें तो रुबीना ने साड़ी के साथ सिल्वर कलर के ईयररिंग्स स्टाइल किए हैं और इस लुक को उन्होंने सिल्वर कलर की इयररिंग्स पहनी हैं। रुबीना ने इस स्टाइलिश लुक को पिंक कलर की लिपस्टिक के साथ और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है।
गर्मियों के मौसम में लाइट कलर और फ्लोरल प्रिंट साड़ियां काफी स्टाइलिश लगती हैं। ऐसे में आप रुबीना की इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी को अपनी वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं। रुबीना ने इन लुक में साड़ी को बेहद ग्लैमरस तरीके से कैरी किया है, जहां उन्होंने व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहना है। बता दें, कि साड़ी के साथ रुबीना ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है, जो कि उनके लुक को और भी बोल्ड बना दिया है। रुबीना ने साड़ी के साथ बालों को स्ट्रेट रखा है, वहीं मस्कारे और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने इस लुक साथ पूरी तरह से कंप्लीट किया है। गर्मियों के लिए इस तरह के साड़ी लुक्स सबसे बेस्ट होते हैं, अगर आप आउटफिट के साथ बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहती है, तो आप रुबीना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-ब्लैक प्लाजो को इन चीजों के साथ पहनें, मिलेगा स्टाइलिश लुक
रुबीना साड़ियों को बिल्कुल डिफरेंट अंदाज से कैरी करना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप रेगुलर स्टाइल की साड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं, तो रुबीना की यह साड़ी आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। इस लुक में रुबीना ने पर्पल कलर की स्टाइलिश साड़ी को स्टाइल किया है। जहां रुबीना की साड़ी बिल्कुल प्लेन है, वहीं उनके ब्लाउज में खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है। क्लासी साड़ी के साथ रुबीना ने लाइट पर्पल कलर के ग्लव्स पहने हैं, जो कि इस साड़ी को इंडो वेस्टर्न टच दे रहे हैं।
ज्वेलरी की बात करें तो इस लुक में रुबीना ने सिल्वर कलर की ज्वेलरीज को कैरी किया है, जो कि देखने में बेहद स्टाइलिश और स्लीक नजर आ रही है। मेकअप की बात करें तो इस लुक में रुबीना ने वाइन कलर की लिपस्टिक यूज की है, वहीं बेहद लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
मल्टी कलर की साड़ियां देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं। ऐसे में आप चाहें तो रुबीना की मल्टी कलर साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बता दें कि रुबिना ने इस इस फोटो में मल्टी कलर की खूबसूरत साड़ी को स्टाइल किया है। साड़ी के साथ रुबीना ने नेवी ब्लू कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है, जो कि लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। इस खूबसूरत साड़ी के साथ रुबीना ने मल्टी कलर का एथनिक चोकर स्टाइल किया है, वहीं चोकर के साथ रुबीना के गले में व्हाइट पर्ल का चोकर नेकलेस भी नजर आ रहा है। रुबिना का यह लुक फॉर्मल लोकेशन या फॉर्मल पार्टीज के लिए सबसे बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें-फिश कट लहंगे के साथ ट्राई करें ये डिजाइनर कोटी
मैरून कलर की साड़ियां शादी सीजन या फेस्टिव ओकेजंस के लिए सबसे बेस्ट होती हैं। ऐसे में आप रुबीना के इस खूबसूरत साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में रुबीना ने मैरून कलर की साड़ी स्टाइल की है, जो कि देखने में काफी बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रही है। मैरून कलर की इस साड़ी के साथ रुबीना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है, जो कि उनकी साड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। मेकअप की बात करें तो रुबीना ने माथे पर लाल रंग की बिंदी, खूबसूरत नेकलेस और इयररिंग्स के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है।
टिप्स-
तो ये हैं एक्ट्रेस रुबीना के बेहद स्टाइलिश लुक्स, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।